गढ़ाकोटा ।
चारों ओर मंत्रों की गूंज करतल ध्वनि से स्वागत। गढ़ाकोटा के पीपलघाट स्थित श्री गणेश संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले बटुक ब्राह्मणों का दीक्षा समारोह जगदीश शाला मंदिर पटेरिया में आयोजित किया गया ।
जिसमें बटुक ब्राह्मणों का उपनयन संस्कार, धर्म की दीक्षा देकर उन्हें कर्मकांडी बनाया गया।आयोजन में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पूरे परिवार के साथ शामिल हुए।इस दौरान भार्गव ने अपने नाती आशुतोष का भी उपनयन संस्कार कराया।बटुकों का ब्रह्म मुहूर्त में पंच गव्य स्नान कराकर शुद्धि के बाद 11 विभिन्न स्थानों की मिट्टी का सिर पर लेप कर संस्कार शुरू हुए।
नवीन वस्त्र धारण करके सभी हवन वेदी पर बैठे। और पंडितों ने विश्व कल्याण और शांति के लिए अनुष्ठान किया।
जगदीश शाला मंदिर में सुबह से ही माहौल धर्म मय हो गया। पंडाल में आचार्यों ने गायत्री मंत्र को कान में फूंक कर गुरु मंत्र पढ़ें ।
तो देखने वाले भावुक हो गए।इन बटुकों के माता-पिता और परिजन भी भावुक हो गए।जब उनके बच्चे धर्मध्वजा हाथ में लेकर भिक्षा पात्र के साथ सबसे पहले भिक्षा दान संस्कार को बढ़ने लगे।
धर्म सभा में सभी साधु संतों का सम्मान किया गया।
समारोह में महामंडलेश्वर हरिदास महाराज,महंत कमलापथ दास, ब्रजेश महाराज, डॉ प्रमोद शास्त्री, डॉक्टर देवेंद्र गुरु , बालमुकुंद शास्त्री, भगवत शास्त्री, पं.श्रीराम भार्गव, कुश भार्गव, मनोज तिवारी, शिवदत्त शुक्ला,युवा नेता अभिषेक भार्गव दीपू
सहित कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने सहभागिता निभाई।