सागर । मप्र को देश का औद्योगिक प्रदेश बनाने की तैयारी शुरु कर दी गई है. 2025 को औद्योगिक निवेश वर्ष के रुप में रखा गया है. इसके तहत रीजनल इन्वेस्टर्स कान्क्लेव शुरु की गई हैं. सागर में 27 सितंबर को यह आयोजित की जा रही है जिसमें जिला स्तर पर खोले जाने वाले निवेश प्रोत्साहन केंद्रों का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जायेगा.
यह जानकारी आज कान्क्लेव को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में एमपीआरडीसी के एमडी विशाल सिंह चौहान ने दी. उन्होने बताया कि प्रदेश में यह चौथा कान्क्लेव है. सागर में आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज के तहत आईटी के विशेषज्ञ छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा. उन्होने बताया कि प्रदेश में छह हजार करोड़ का निवेश वृहद बड़े उद्योगों में हो रहा है तो सात हजार छोटे उद्योगों की इकाईयां जल्द शुरु होने वाली हैं. सागर में होने वाले कार्यक्रम में लगभग तीन हजार प्रदेश और देश के उद्योगपति शामिल होंगे. अब तक एक हजार रजिस्ट्रेशन हो भी चुके हैं. इस दौरान मौजूद खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार नौजवानों को रोजगार देने के साथ बुंदेलखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए यह आयोजन कर रही है. इसके तहत पेट्रो कैमिकल्स, माइनिंग, सीमेंट उद्योग जैसी बड़ी इकाईयों के अलावा संभाग के हर जिले में उनके हिसाब से छोटे उद्योग भी स्थापित किए जायेंगे. जैसे सागर में फूड प्रोसेसिंग की फैक्ट्री लग सकती है. श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि पुरानें उद्योगों को भी पुर्नस्थापित किया जाए. इसी के तहत बुंदेलखंड के बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग के लिए जल्द ही नई कार्य योजना तैयार करने का प्लान है. सरकार ने रीजनल इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव का यह नवाचार किया है. कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बताया कि इस दौरान बायोसेलर्स मीट का आयोजन भी किया जायेगा. जिसमें उद्योगपति वन टू वन बैठ कर चर्चा करेंगे. एक सवाल के जबाव में कलेक्टर ने बताया कि चनाटोरिया औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, पानी आदि की समस्या उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक में सामने आयी है जिस पर सुधार करेंगे. तो वहीं जिले में लैंडबैंक पर काम शुरु हो चुका है जिसमें देखा जा रहा है कि कौनसी भूमि उद्योगों के लिए उपयोग की जा सकती है. चर्चा के दौरान सांसद डॉ लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र जैन, निर्मला सप्रे, वीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, गौरव सिरोठिया मौजूद रहे.
Trending
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*
- शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त* शीतला माता मंदिर के पास किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया
- एमपीयूडीसी की कार्यशाला का महापौर ने किया शुभारंभ