सागर । जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा काकागंज वार्ड में महिलाओ की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में महिलाओ ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के दो वर्ष पूरे होने पर अभिनन्दन किया। श्री पचौरी द्वारा अलग अलग भजन मंडलियो को सामग्री प्रदान की।उन्होंने दो वर्षों में कांग्रेस जनों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि 27 जनवरी को बाबा साहब की जन्मस्थली पर कांग्रेस की रैली आयोजित की गई हैँ,हमें यह कार्यक्रम क्यों करना पद रहा है क्योंकि आज भाजपा के नेता गण इतने ताकत के नशे में चूर हो गए कि हमारे ही महापुरुषों का अपमान करने लगे। अम्बेडकर जी का अपमान कर इन्होने अपनी खाई खुद खोद ली हैँ। जिला कांग्रेस के सह प्रभारी सुनील बोरसे ने कहा की आजादी के पूर्व महिलाओ की स्थिति समाज में अच्छी नहीं थी,जिन्हे सती बनाकर जला दिया जाता था,उन्हें बराबरी का अधिकार कांग्रेस पार्टी और बाबा साहब अम्बेडकर के बनाए संबिधान ने दिया हैँ।महिलाओ को बराबर का अधिकार दिए जाने का हिन्दू कोड बिल का विरोध करने बाले आज जो सत्ता में बैठे हैँ, इन्होने ही किया था। एक माँ ही अपने बच्चों को संस्कार देती हैँ उन्हें अपने देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अमित शाह हमारे भगवान को गाली देता हैँ हमे अपने देवता के अपमान का बदला लेते के लिए महू चलना हैँ बाबा साहव ने हमें वोट का अधिकार दिया और हमने उस अधिकार को भाजपा को भेज दिया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रेखा चौधरी ने कहा कि डाँ अम्बेडकर हमारे भगवान हैँ, अपने भगवान का अपमान सहन नहीं करेंगे, प्रत्येक घर से महिलाए 27 जनवरी को महू चले। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी, किरणलता सोनी, रेखा सोनी ने भी सभा को सम्बोधित किया ।
संचालन सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव ने किया।इस अवसर पर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,शैलेन्द्र तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,ओंकार साहू,डाँ दिनेश पटेरिया, दीनदयाल तिवारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान किरण लता सोनी, रेखा सोनी, मीराअहिरवार, गंगाराम अहिरवार,आनंद हेला,कुंजी लड़िया, आदित्य चौधरी द्वारका चौधरी, लल्ला यादव,शाहरुख़ खान, अंकुर यादव रानी अहिरवार, सपना अहिरवार कुसुम सिंन्हा, पुष्पा रैकवारआदि उपस्थित थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि 27 जनवरी को बाबा साहब की जन्मस्थली पर कांग्रेस की रैली आयोजित की गई हैँ,हमें यह कार्यक्रम क्यों करना पद रहा है क्योंकि आज भाजपा के नेता गण इतने ताकत के नशे में चूर हो गए कि हमारे ही महापुरुषों का अपमान करने लगे। अम्बेडकर जी का अपमान कर इन्होने अपनी खाई खुद खोद ली हैँ। जिला कांग्रेस के सह प्रभारी सुनील बोरसे ने कहा की आजादी के पूर्व महिलाओ की स्थिति समाज में अच्छी नहीं थी,जिन्हे सती बनाकर जला दिया जाता था,उन्हें बराबरी का अधिकार कांग्रेस पार्टी और बाबा साहब अम्बेडकर के बनाए संबिधान ने दिया हैँ।महिलाओ को बराबर का अधिकार दिए जाने का हिन्दू कोड बिल का विरोध करने बाले आज जो सत्ता में बैठे हैँ, इन्होने ही किया था। एक माँ ही अपने बच्चों को संस्कार देती हैँ उन्हें अपने देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अमित शाह हमारे भगवान को गाली देता हैँ हमे अपने देवता के अपमान का बदला लेते के लिए महू चलना हैँ बाबा साहव ने हमें वोट का अधिकार दिया और हमने उस अधिकार को भाजपा को भेज दिया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रेखा चौधरी ने कहा कि डाँ अम्बेडकर हमारे भगवान हैँ, अपने भगवान का अपमान सहन नहीं करेंगे, प्रत्येक घर से महिलाए 27 जनवरी को महू चले। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी, किरणलता सोनी, रेखा सोनी ने भी सभा को सम्बोधित किया ।
संचालन सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव ने किया।इस अवसर पर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,शैलेन्द्र तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,ओंकार साहू,डाँ दिनेश पटेरिया, दीनदयाल तिवारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान किरण लता सोनी, रेखा सोनी, मीराअहिरवार, गंगाराम अहिरवार,आनंद हेला,कुंजी लड़िया, आदित्य चौधरी द्वारका चौधरी, लल्ला यादव,शाहरुख़ खान, अंकुर यादव रानी अहिरवार, सपना अहिरवार कुसुम सिंन्हा, पुष्पा रैकवारआदि उपस्थित थे।