सागर । जैसीनगर थाना क्षेत्र में ग्राम सरखड़ी में स्थित पोद्दार ज्वेलर्स में चोरों ने रात के समय सेंध लगाई। चोर शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी का सामान लेकर भागे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार शिवानंद सोनी निवासी सागर की पोद्दार ज्वेलर्स के नाम से ग्राम सरखड़ी में दुकान है। वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके अपने घर सागर आए थे। इसी दौरान रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर चोर दुकान की शटर के ताले तोड़कर घुस गए। चोर दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने लेकर भागे है। सुबह आसपास के लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो दुकान संचालक शिवानंद को सूचना दी। खबर मिलते ही वे सरखड़ी पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने वारादातस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी
कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
कैमरे में दो चोर नजर आए हैं। फुटेज के आधार
पर पुलिस उक्त चोरों की तलाश कर रही है।
फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दुकान संचालक शिवानंद सोनी ने बताया कि वह सरखड़ी में ज्वेलर्स की दुकान चलाते है। गांव वालों ने दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी थी। दुकान से चोर क्या-क्या सामान लेकर भागे है,अभी इसकी जानकारी नहीं है। दुकान में देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।