सागर । सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़रिया में आज ऋषि पंचमी पर तालाब में नहाने गई दो बहनों से एक की डूबने से मौत हो गई. जबकि उसकी बहन और माँ को बचा लिया.
सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार ऋषि पंचमी के पर्व के चलते आज सुबह ग्राम पड़रिया निवासी दीपा पति कृष्ण कुमार अहिरवार 22 वर्ष अपनी छोटी बहन महक अहिरवार के साथ गांव के पास बने तालाब में नहाने के लिए गई थी. नहाने के दौरान दोनों बहनें गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. घटना की सूचना मिलने पर पास ही स्थित घर से तत्काल उनकी मां मौके पर पहुंची और बेटियों को बचाने के लिए तालाब में कूंद गई लेकिन वह भी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. इस दौरान पीछे से आ रहे दीपा के पति कृष्ण कुमार ने घटना देखी तो वह भी तालाब में कूंदा और जैसे-तैसे महक और उसकी माँ को गहरे पानी से खींचकर बाहर ले आया लेकिन दीपा गहरे पानी में डूब गई. पानी लगातार अंदर जाने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर शाहपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची जिसने पंचनामा कार्रवाई कर दीपा का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मर्ग कायम कर जांच में लिया है. बताया जाता है कि विवाह इसी वर्ष सामूहिक सम्मेलन में टेकापार निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुआ था.
तो वहीं एक अन्य घटना में खुरई ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बरघाट स्थित बीना नदी में अपने साथियों के साथ नहाने गए एक बालक गहरे पानी में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरघाट निवासी बादल राजपूत 8 वर्ष अपने दोस्तों के साथ प्रात: 10 बजे गांव के पास से निकली बीना नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया. उसके साथियों ने इसकी जानकारी तुरंत परिजनों को दी. मौके पर खुरई ग्रामीण थाना पुलिस पहुंची. बाद में पुलिस द्वारा सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में बालक की तलाश में सर्चिंग की जा रही है.
Trending
- तपोवन तीर्थ पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए अविराज सिंह
- भाजपा देश से लोकतंत्र समाप्त करना चाहती है -राजकुमार पचौरी विपक्षी नेताओं पर दुर्भावना पूर्ण कार्यबाही के विरोध मे कांग्रेस नें पुतला फूंका
- विजय टॉकीज चौराहे के पास घनी बस्ती में लगी भीषण आग 400 फीट लाइन बिछाकर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
- हाइवे पर ग्राम चनौआ के पास ट्रक बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत ग्राम जूना में विवाह समारोह से वापिस सागर लौट रहे थे
- मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम समरसता का कुंभ है – भूपेंद्र सिंह खुरई में 697 जोड़े परिणय बंधन में बंधे, पूर्व गृहमंत्री ने बेटी जानकी अहिरवार का कन्यादान किया
- अवकाश के बावजूद18 – 19 अप्रेल को सभी उपार्जन केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीदी : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत
- डॉ.अम्बेडकर ने दिया त्याग और तपस्या का मंत्र-अविराज सिंह जयंती पर मेघावी छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित
- बाबा साहेब एक समाज के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं: गोविंद सिंह राजपूत अंबेडकर जयंती पर राहतगढ़ एवं सीहोरा में शामिल हुए केबिनेट मंत्री