सागर । सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़रिया में आज ऋषि पंचमी पर तालाब में नहाने गई दो बहनों से एक की डूबने से मौत हो गई. जबकि उसकी बहन और माँ को बचा लिया.
सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार ऋषि पंचमी के पर्व के चलते आज सुबह ग्राम पड़रिया निवासी दीपा पति कृष्ण कुमार अहिरवार 22 वर्ष अपनी छोटी बहन महक अहिरवार के साथ गांव के पास बने तालाब में नहाने के लिए गई थी. नहाने के दौरान दोनों बहनें गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. घटना की सूचना मिलने पर पास ही स्थित घर से तत्काल उनकी मां मौके पर पहुंची और बेटियों को बचाने के लिए तालाब में कूंद गई लेकिन वह भी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. इस दौरान पीछे से आ रहे दीपा के पति कृष्ण कुमार ने घटना देखी तो वह भी तालाब में कूंदा और जैसे-तैसे महक और उसकी माँ को गहरे पानी से खींचकर बाहर ले आया लेकिन दीपा गहरे पानी में डूब गई. पानी लगातार अंदर जाने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर शाहपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची जिसने पंचनामा कार्रवाई कर दीपा का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मर्ग कायम कर जांच में लिया है. बताया जाता है कि विवाह इसी वर्ष सामूहिक सम्मेलन में टेकापार निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुआ था.
तो वहीं एक अन्य घटना में खुरई ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बरघाट स्थित बीना नदी में अपने साथियों के साथ नहाने गए एक बालक गहरे पानी में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरघाट निवासी बादल राजपूत 8 वर्ष अपने दोस्तों के साथ प्रात: 10 बजे गांव के पास से निकली बीना नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया. उसके साथियों ने इसकी जानकारी तुरंत परिजनों को दी. मौके पर खुरई ग्रामीण थाना पुलिस पहुंची. बाद में पुलिस द्वारा सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में बालक की तलाश में सर्चिंग की जा रही है.
Trending
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*
- शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त* शीतला माता मंदिर के पास किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया
- एमपीयूडीसी की कार्यशाला का महापौर ने किया शुभारंभ