सागर । मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात शहर के विजय टॉकीज चौराहा क्षेत्र में स्थित पाठक गली में एक भीषण आगजनी की घटना सामने आई। यह हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर मोती नगर फायर स्टेशन से तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हुई। लेकिन जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां तक किसी भी वाहन का पहुँचना मुश्किल था।

संकरी गलियों और रिहायशी इलाकों की वजह से दमकल वाहन मौके तक नहीं पहुंच पाए। हालात की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम की टीम ने एक रात के समय दीवार तोड़ने का कठिन फैसला लिया। इसके बाद लगभग 400 फीट लंबी फायर पाइप लाइन बिछाई गई। इस लाइन के ज़रिए पानी पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया।
फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अगर दीवार नहीं तोड़ी जाती और पानी की लाइन समय रहते नहीं बिछाई जाती, तो आग पास के मकानों में भी फैल सकती थी, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय नागरिकों की मानें तो इस तरह की पाइपलाइन आमतौर पर किसी भी दमकल वाहन के पास नहीं होती। यह नगर निगम और फायर विभाग की तेज निर्णय क्षमता और समर्पण का नतीजा था कि रात के अंधेरे में भी आग पर नियंत्रण पाया जा सका। फायर टीम की कार्यवाही में कटरा फायर स्टेशन के कर्मचारी, नगर निगम की इमरजेंसी यूनिट, और स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। आग बुझाने की इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि स्थानीय लोगों की सजगता और प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। वर्तमान में यह जांच की जा रही है कि आग किस कारण से लगी ।

संकरी गलियों और रिहायशी इलाकों की वजह से दमकल वाहन मौके तक नहीं पहुंच पाए। हालात की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम की टीम ने एक रात के समय दीवार तोड़ने का कठिन फैसला लिया। इसके बाद लगभग 400 फीट लंबी फायर पाइप लाइन बिछाई गई। इस लाइन के ज़रिए पानी पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया।
फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अगर दीवार नहीं तोड़ी जाती और पानी की लाइन समय रहते नहीं बिछाई जाती, तो आग पास के मकानों में भी फैल सकती थी, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय नागरिकों की मानें तो इस तरह की पाइपलाइन आमतौर पर किसी भी दमकल वाहन के पास नहीं होती। यह नगर निगम और फायर विभाग की तेज निर्णय क्षमता और समर्पण का नतीजा था कि रात के अंधेरे में भी आग पर नियंत्रण पाया जा सका। फायर टीम की कार्यवाही में कटरा फायर स्टेशन के कर्मचारी, नगर निगम की इमरजेंसी यूनिट, और स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। आग बुझाने की इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि स्थानीय लोगों की सजगता और प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। वर्तमान में यह जांच की जा रही है कि आग किस कारण से लगी ।