सागर । स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा सागर की पहचान ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने एवं लोगों में झील को स्वच्छ रखने के लिए जन जागरुकता लाने के उद्देश्य से चकराघाट पर प्रारंभ की गई गंगा आरती का आयोजन सोमवार को श्री गणेश घाट पर स्मार्ट सिटी लि.के सह कार्यकारी निदेशक एवं निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, पार्षदों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर निगमायुक्त एवं स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री ने कहा कि लाखा बंजारा झील सागर की ऐतिहासिक विरासत होने के साथ ही धार्मिक- सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बन रही है। हमारी झील साफ-स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रहे, इसमें जागरूक नागरिकों की बड़ी भूमिका है। झील के किनारे सब ओर सुरम्य सौहार्द्रपूर्ण शांतिमय वातावरण हो ताकि स्थानीय नागरिकों के साथ ही अन्य शहरों से आने वाले नागरिक भी आकर्षित हों और एक स्वस्थ वातावरण में झील के नजारों, यहाँ के मंदिरों एवं सौन्दर्यीकरण को देखकर अभिभूत हों। उन्होंने कहा कि झील के सभी घाटों पर सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन हो और नागरिकों का अधिक संख्या में झील और जलस्रोतों से धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक जुड़ाव हो। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे आदि अभियानों के माध्यम से साफ-सफाई और स्वच्छ, समृद्ध पर्यावरण हेतु नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। नागरिक जल, वायु और पृथ्वी जैसे जीवन के अभिन्न घटकों को साफ, स्वच्छ, सुरक्षित रखकर पर्यावरण के संरक्षण में सहयोगी बने, इस उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन सागर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा किया जा रहा है तथा झील को जलकुंभी से मुक्त कर स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं इसलिए अब बहुत जल्दी ही तालाब जलकुंभी मुक्त होकर स्वच्छ एवं सुंदर होगा । उन्होंने ऐतिहासिक आयोजन गंगा आरती में शामिल होने आए सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गंगा आरती के भव्य आयोजन से नागरिकों में धार्मिक ,सांस्कृतिक उत्साह के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति सकारात्मक परिवर्तन देखने मिल रहा है,तालाब को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए चकराघाट, बालभोले घाट एवं भट्टो घाट के पास बनी नाडेप पिट हौदियों में ही पूजन सामग्री फूल माला आदि सामग्री डालें, उसे तालाब में न डालें न ही दूसरों को डालने दें उन्हें रोकें -टोकें। निगमायुक्त ने कहा कि फूल,पत्ती आदि पूजन सामग्री द्वारा बेहतर खाद का निर्माण किया जा सकेगा जो पौधों को पोषण देने में उपयोगी रहेगी ।
इस आध्यात्मिक, धार्मिक आयोजन से हमारी ऐतिहासिक झील एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी ख्याति प्राप्त कर रही है। प्रति सप्ताह अलग-अलग स्थानीय लोककलाकारों एवं अन्य कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु एक समृद्ध मंच इस आयोजन के माध्यम से दिया जा रहा है।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*