सागर । सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़रिया में आज ऋषि पंचमी पर तालाब में नहाने गई दो बहनों से एक की डूबने से मौत हो गई. जबकि उसकी बहन और माँ को बचा लिया.
सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार ऋषि पंचमी के पर्व के चलते आज सुबह ग्राम पड़रिया निवासी दीपा पति कृष्ण कुमार अहिरवार 22 वर्ष अपनी छोटी बहन महक अहिरवार के साथ गांव के पास बने तालाब में नहाने के लिए गई थी. नहाने के दौरान दोनों बहनें गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. घटना की सूचना मिलने पर पास ही स्थित घर से तत्काल उनकी मां मौके पर पहुंची और बेटियों को बचाने के लिए तालाब में कूंद गई लेकिन वह भी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. इस दौरान पीछे से आ रहे दीपा के पति कृष्ण कुमार ने घटना देखी तो वह भी तालाब में कूंदा और जैसे-तैसे महक और उसकी माँ को गहरे पानी से खींचकर बाहर ले आया लेकिन दीपा गहरे पानी में डूब गई. पानी लगातार अंदर जाने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर शाहपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची जिसने पंचनामा कार्रवाई कर दीपा का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मर्ग कायम कर जांच में लिया है. बताया जाता है कि विवाह इसी वर्ष सामूहिक सम्मेलन में टेकापार निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुआ था.
तो वहीं एक अन्य घटना में खुरई ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बरघाट स्थित बीना नदी में अपने साथियों के साथ नहाने गए एक बालक गहरे पानी में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरघाट निवासी बादल राजपूत 8 वर्ष अपने दोस्तों के साथ प्रात: 10 बजे गांव के पास से निकली बीना नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया. उसके साथियों ने इसकी जानकारी तुरंत परिजनों को दी. मौके पर खुरई ग्रामीण थाना पुलिस पहुंची. बाद में पुलिस द्वारा सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में बालक की तलाश में सर्चिंग की जा रही है.
Trending
- भगवान परशुराम जयंती की शोभायात्रा का सेवादल परिवार ने किया भावपूर्ण स्वागत
- विवाह हमारी संस्कृति का पवित्र संस्कार है-अविराज सिंह सामूहिक विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए
- भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर निकली वाहन रैली का भाजपा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
- ब्राम्हण समाज की वाहन रैली का कांग्रेस सेवादल ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
- अपनी ही महिला मेयर पर अभद्र टिप्पणी से भाजपा का असली चेहरा उजागर- राजकुमार पचौरी
- महंत किशोरदास महाराज ने ब्राम्हण समाज के संभागीय सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास ब्राम्हण अपने कर्म , आचरण से जाना जाता – गोपाल भार्गव परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित होगी – शैलेन्द्र जैन
- महंत किशोरदास महाराज ने ब्राम्हण समाज के संभागीय सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास ब्राम्हण अपने कर्म , आचरण से जाना जाता – गोपाल भार्गव परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित होगी – शैलेन्द्र जैन
- डा सिरोठिया न केवल तन से बल्कि मन से भी लोगों को स्वस्थ रखने का प्रयास कर रहे हैं: शैलेंद्र जैन विधायक डा श्याम मनोहर सिरोठिया के नौ काव्य संग्रहों का विमोचन