संकल्प फाउंडेशन द्वारा कैंसर पीड़ित की मदद की अपील के बाद मानवता की सेवा के लिए दानदाता आए आगे
कैंसर पीड़ित अरुण राय को संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने सौंपा 51 हजार रुपए की राशि का चेक
After Sankalp Foundation’s appeal to help a cancer patient, donors came forward to serve humanity
Sankalp Foundation’s President Rishaank Tiwari handed over a cheque of Rs 51,000 to cancer patient Arun Rai
सागर। अगर कोई भी कार्य सही मन से मानवता की सेवा के लिए किया जाए तो लोग उस कार्य को पूरा करने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आकर मदद करते हैं।
इसका ताजा उदाहरण संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी श्री रिशांक तिवारी द्वारा सदर निवासी कैंसर पीड़ित अरुण राय गब्बर भाई की मदद के लिए कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की गई थी, जबकि फाउंडेशन के अध्यक्ष तिवारी कैंसर पीड़ित अरुण राय गब्बर से परिचित भी नहीं थे उनको इस बारे में मित्र मनिंदर राठौर और रूपम जी ने बताया था कि अरुण राय की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और वे कैंसर का इलाज कराने में सक्षम नहीं है तब संकल्प फाउंडेशन ने आगे आकर अपील की ओर दानदाताओं ने लगभग 46 हजार रुपए की राशि कैंसर पीड़ित के इलाज लिए संकल्प फाउंडेशन को दान की।
फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने रविवार 18 अगस्त को कैंसर पीड़ित अरुण राय गब्बर को 51 हजार रुपए की राशि का चेक इलाज के लिए उनके घर जाकर सौंपकर सभी दानदाताओं द्वारा की गई मदद के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अरुण राय के इलाज के लिए और मदद की आवश्यकता होगी तो संकल्प फाउंडेशन पुनः मदद करने के लिए आगे आएगा ।