सागर । गीता जयंती के पावन अवसर पर सागर के महाकवि पद्माकर सभागार में गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने गीता जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में दिए गए उपदेश ‘‘कर्म किए जा फल की इच्छा ना करे’’ यह जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है। हमारी संस्कृति भी हमें राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देती है। जब गीता के संस्कृत श्लोकों का स्वरपाठ होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है। जैसे मानो कोई अदृश्य शक्ति है , जो दिखाई नहीं देती पर जिसका आभास अवश्य होता है। उन्होंने कहा कि गीता और महाभारत जैसे ग्रंथ हम सभी को अवश्य पढ़ने चाहिए तथा इन ग्रंथो में दिए गए उपदेशों का अपने जीवन में अनुसरण भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की यह कोशिश है कि हर असहाय व्यक्ति की मदद की जाए। प्रत्येक वर्ग के लिए लगातार प्रयासरत एवं कार्य कर रही इस सरकार को एक वर्ष होने जा रहा है। जिस प्रकार गीता में भगवान श्री कृष्ण मार्गदर्शन देते हैं उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार में डॉ मोहन यादव समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी दिशा में माताओं बहनों के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने लाडली बहना योजना शुरू की थी और आज संपूर्ण मध्य प्रदेश में बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से पुनः राशि पहुंची है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि गीता जैसे महान ग्रंथ का ज्ञान हमारी आने वाली पीढ़ी को भी होना चाहिए जिससे वे ग्रंथ के माध्यम से दिए गए जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपना कर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि गीता जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है। यह हमारे लिए प्रसन्नता एवं गर्व की बात है कि दुनिया में गीता ही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। गीता आज के समय में भी प्रासंगिक और समसामयिक है। गीता महोत्सव के दौरान गीता पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय दर्शन और चिंतन का मूल आधार यह ग्रंथ सच्चे कर्तव्य पथ की ओर प्रशस्त करता है और इंसान को हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की शिक्षा देता है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, जन सामान्य, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, इस्कॉन मंदिर के गुरुजन, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, नगर निगम उपायुक्त श्री एस एस बघेल, श्रीमती हेमलता पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन सहित अन्य गुरुजन, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, शासकीय रवि शंकर कन्या उच्चतर विद्यालय सागर की छात्राएं सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Trending
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*
- शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त* शीतला माता मंदिर के पास किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया
- एमपीयूडीसी की कार्यशाला का महापौर ने किया शुभारंभ