सागर-जबलपुर हाईवे पर गढ़ाकोटा के पास ग्राम चनौआ में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी देर रात ट्रक ने सागर आ रही मोटर बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात करीब दो बजे ग्राम चनौआ के पास मुख्य सडक़ पर ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई तो उस पर सवार युवक भी दूर जा गिरे. थाना प्रभारी श्री दुबे के अनुसार दुर्घटना में बाइक सवार तुलसीनगर वार्ड सागर निवासी गोपाल पिता बाबूलाल अहिरवार 28 वर्ष एवं सुरखी थाना के बिलहरा निवासी अरविंद पिता देवेंद्र अहिरवार 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक ग्राम जूना में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापिस सागर की ओर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई. फिलहाल घटनाकारित करने वाले ट्रक का पता नहीं चल सका है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला है. हालांकि उसमें हर 10 मिनिट में कई ट्रक निकलते देखे जा रहे हैं. पुलिस ने आगे टोल नाका पर भी टीमें भेजी हैं जो वहां के सीसीटीवी फुटैज से जानकारी निकाल रहे हैं. दोनों युवकों का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात करीब दो बजे ग्राम चनौआ के पास मुख्य सडक़ पर ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई तो उस पर सवार युवक भी दूर जा गिरे. थाना प्रभारी श्री दुबे के अनुसार दुर्घटना में बाइक सवार तुलसीनगर वार्ड सागर निवासी गोपाल पिता बाबूलाल अहिरवार 28 वर्ष एवं सुरखी थाना के बिलहरा निवासी अरविंद पिता देवेंद्र अहिरवार 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक ग्राम जूना में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापिस सागर की ओर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई. फिलहाल घटनाकारित करने वाले ट्रक का पता नहीं चल सका है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला है. हालांकि उसमें हर 10 मिनिट में कई ट्रक निकलते देखे जा रहे हैं. पुलिस ने आगे टोल नाका पर भी टीमें भेजी हैं जो वहां के सीसीटीवी फुटैज से जानकारी निकाल रहे हैं. दोनों युवकों का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.