सागर । जिला शिक्षा अधिकारी जिले के समस्त शिक्षकों एवं संकुल प्राचार्यों का प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कराएं। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शासकीय आचरण की जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि शिक्षा विभाग के शिक्षक सहित अन्य अधिकारी शैक्षणिक कार्य न करते हुए अन्य कार्यों में संलग्न रहते हैं।
कई शिक्षक एवं प्राचार्य शासकीय आचरण का ठीक से पालन नहीं करते। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि पूरी कार्य योजना बनाकर शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई शिक्षक नशे के प्रभाव में पाया जाता है तो उस पर तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए टर्मिनेट किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य कार्य में संलग्न पाये जाने पर भी संबंधित को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।