सागर । पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बरोदिया कला बस स्टेंड के निकट 50 लाख की लागत से निर्मित नगर परिषद की दूकानों का लोकार्पण किया साथ ही राज मंदिर के पास 66 लाख की लागत से प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सामुदायिक भवन के निर्माण में दान में अपनी कीमती भूमि का योगदान देने वाली बरोदिया कलां की बुजुर्ग महिला श्रीमती सुशीला देवी सोनी का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नागरिक अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने दान का महत्व बता कर श्रीमती सुशीला देवी सोनी के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जीवन भर अपने श्रम से संपत्ति अर्जित कर उसे समाज के काम में दान दे दे वह देवतुल्य होता है। हम सभी को श्रीमती सुशीला देवी जी से प्रेरणा लेना चाहिए कि किसी की धन संपत्ति उसके साथ नहीं जाती बल्कि यश, सेवा, परोपकार के गुण, अच्छे काम ही साथ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों की संपत्तियों का दुरुपयोग करने वालों की पीढ़ियां नष्ट हो जिती हैं क्योंकि इसमें लोगों के खून पसीने परिश्रम का धन लगा होता है। उन्होंने कहा कि अतीत था, भविष्य आएगा जिनपर मनुष्य का वश नहीं है। लेकिन सिर्फ वर्तमान मनुष्य के अधिकार में होता है। दानदाता श्रीमती सुशीला देवी के आग्रह पर श्री सिंह ने बरोदिया कलां में श्री राधा कृष्ण भगवान का मंदिर बनाने की घोषणा की।
पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदिया कला नगर परिषद में स्ट्रीट लाइट के लिए 3 करोड़ की राशि से काम होगा। शबरी वार्ड में 50 लाख की लागत से आदिवासी बस्ती में सामुदायिक भवन, यज्ञशाला के पास सामुदायिक भवन के लिए 16 लाख, सरस्वती शिशु मंदिर की बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख, कई वार्डों में मंदिर निर्माण के अधूरे कार्य पूर्ण करने, नाली निर्माण, बीकोर कलां हाईस्कूल में नलकूप खनन, कराने के कार्य स्वीकृत किए। उन्होंने बताया कि पीए आवास के लिए 669 आवेदन नगर परिषद बरोदिया के पास आए हैं जिनको स्वीकृत किया जाएगा। बरोदिया कलां नगर परिषद में अभी तक 700 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। बरोदिया, रजवांस, प्रेमपुरा, बनखिरिया में ताला गहरीकरण के लिए 1.60 करोड़, बरोदिया आडिटोरियम के लिए 5 करोड़, नाले के गंदे पानी के ट्रीटमेंट हेतु एफ एस टी प्लांट, पार्क निर्माण हेतु 1 करोड़ के काम किए जाएंगे। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की घोषणा के अनुसार 13 अप्रैल से दूध व्यवसायियों को 5 रु प्रति लीटर बोनस दिया जाना शुरू हो जाएगा। रजवास में 132 केवी का सबस्टेशन की स्थापना का प्रयास हो रहा है जिससे बिजली की समस्या स्थाई रूप से दूर हो जाएगी। उन्होंने मृगावली में 18 विद्युत पोल की स्थापना हेतु विद्युत विभाग में 10 लाख की राशि जमा करने हेतु स्वीकृत की। उन्होंने 16 अप्रैल को खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 650 पंजीयन हो चुके हैं और आवेदन 11 अप्रैल तक जमा होंगे। कार्यक्रम में नप. अध्यक्ष श्रीमती चुन्नीलाल मीना देवी कुशवाहा, अनिल पाराशर मंडल अध्यक्ष बादंरी, नीतेश यादव मंडल अध्यक्ष, पं.आरसी दुबे, पार्षद केसरी सिंह, प्रदीप दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, वीरेन्द्र सिंह दरी, आशीष पटैरिया, पार्षद कोमल यादव, पार्षद बलराम ठाकुर, रामसिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, राजकुमार रिछारिया, कैलाश घोषी, निरंजन सिंह, केसरी सिंह पार्षद, प्रदीप यादव, अमोल प्रजापति, रामरतन यादव, खुसाल चंद जैन, राजकुमार अहिरवार, राजाराम जी, गजाधर तिवारी, राजेन्द्र सिंह दरी, हरिनारायण कुशवाहा, हफीज खान, संदीप वैध, सुरपाल यादव, दिलीप अहिरवार, हेमंत घोषी, उदय राज सिंह, गोविंद यादव, जगभान लोधी, हल्के भैया, गजेन्द्र सिंह, रामकुमार गंधर्व, तोरन सिंह, शिवराज राजपूत, देवेन्द्र बुंदेला, गोलू प्रताप राय, रामकुमार सोनी, प्रताप सिंह, मनीष पाटेस्कर, रघुवीर सिंह, काशीराम साहू, लाखन सिंह, तिलक सिंह, जितेन्द्र भाटिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने दान का महत्व बता कर श्रीमती सुशीला देवी सोनी के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जीवन भर अपने श्रम से संपत्ति अर्जित कर उसे समाज के काम में दान दे दे वह देवतुल्य होता है। हम सभी को श्रीमती सुशीला देवी जी से प्रेरणा लेना चाहिए कि किसी की धन संपत्ति उसके साथ नहीं जाती बल्कि यश, सेवा, परोपकार के गुण, अच्छे काम ही साथ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों की संपत्तियों का दुरुपयोग करने वालों की पीढ़ियां नष्ट हो जिती हैं क्योंकि इसमें लोगों के खून पसीने परिश्रम का धन लगा होता है। उन्होंने कहा कि अतीत था, भविष्य आएगा जिनपर मनुष्य का वश नहीं है। लेकिन सिर्फ वर्तमान मनुष्य के अधिकार में होता है। दानदाता श्रीमती सुशीला देवी के आग्रह पर श्री सिंह ने बरोदिया कलां में श्री राधा कृष्ण भगवान का मंदिर बनाने की घोषणा की।
पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदिया कला नगर परिषद में स्ट्रीट लाइट के लिए 3 करोड़ की राशि से काम होगा। शबरी वार्ड में 50 लाख की लागत से आदिवासी बस्ती में सामुदायिक भवन, यज्ञशाला के पास सामुदायिक भवन के लिए 16 लाख, सरस्वती शिशु मंदिर की बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख, कई वार्डों में मंदिर निर्माण के अधूरे कार्य पूर्ण करने, नाली निर्माण, बीकोर कलां हाईस्कूल में नलकूप खनन, कराने के कार्य स्वीकृत किए। उन्होंने बताया कि पीए आवास के लिए 669 आवेदन नगर परिषद बरोदिया के पास आए हैं जिनको स्वीकृत किया जाएगा। बरोदिया कलां नगर परिषद में अभी तक 700 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। बरोदिया, रजवांस, प्रेमपुरा, बनखिरिया में ताला गहरीकरण के लिए 1.60 करोड़, बरोदिया आडिटोरियम के लिए 5 करोड़, नाले के गंदे पानी के ट्रीटमेंट हेतु एफ एस टी प्लांट, पार्क निर्माण हेतु 1 करोड़ के काम किए जाएंगे। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की घोषणा के अनुसार 13 अप्रैल से दूध व्यवसायियों को 5 रु प्रति लीटर बोनस दिया जाना शुरू हो जाएगा। रजवास में 132 केवी का सबस्टेशन की स्थापना का प्रयास हो रहा है जिससे बिजली की समस्या स्थाई रूप से दूर हो जाएगी। उन्होंने मृगावली में 18 विद्युत पोल की स्थापना हेतु विद्युत विभाग में 10 लाख की राशि जमा करने हेतु स्वीकृत की। उन्होंने 16 अप्रैल को खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 650 पंजीयन हो चुके हैं और आवेदन 11 अप्रैल तक जमा होंगे। कार्यक्रम में नप. अध्यक्ष श्रीमती चुन्नीलाल मीना देवी कुशवाहा, अनिल पाराशर मंडल अध्यक्ष बादंरी, नीतेश यादव मंडल अध्यक्ष, पं.आरसी दुबे, पार्षद केसरी सिंह, प्रदीप दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, वीरेन्द्र सिंह दरी, आशीष पटैरिया, पार्षद कोमल यादव, पार्षद बलराम ठाकुर, रामसिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, राजकुमार रिछारिया, कैलाश घोषी, निरंजन सिंह, केसरी सिंह पार्षद, प्रदीप यादव, अमोल प्रजापति, रामरतन यादव, खुसाल चंद जैन, राजकुमार अहिरवार, राजाराम जी, गजाधर तिवारी, राजेन्द्र सिंह दरी, हरिनारायण कुशवाहा, हफीज खान, संदीप वैध, सुरपाल यादव, दिलीप अहिरवार, हेमंत घोषी, उदय राज सिंह, गोविंद यादव, जगभान लोधी, हल्के भैया, गजेन्द्र सिंह, रामकुमार गंधर्व, तोरन सिंह, शिवराज राजपूत, देवेन्द्र बुंदेला, गोलू प्रताप राय, रामकुमार सोनी, प्रताप सिंह, मनीष पाटेस्कर, रघुवीर सिंह, काशीराम साहू, लाखन सिंह, तिलक सिंह, जितेन्द्र भाटिया उपस्थित रहे।