*सागर ।पिछले 11 दिन से लगातार बस एसोशिएसन द्वारा आम जनता के हित को देखते हुये पुराने बस स्टैंड से ही बसों के संचालन को करने की मांग को लेकर दिये गये धरने की सफलता दरहसल आम जनता की जीत है एक दिन पहले ही जिस तरह आमजन और व्यापारियों ने मांग को लेकर ऐतिहासिक सागर बंद किया यह उसी का परिणाम है,यह बात जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे यह बात जारी बयान मे कही उन्होंने कहा कि श्रावण माह के त्यौहार रक्षा बंधन को देखते कांग्रेस पार्टी लगातार आमजन के इस मुद्दे को हल करने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रही थी तो वही पिछले दिनों 12अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व मे सागर मे हुये विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आयोजित आंदोलन मे भी बस आपरेटर एसोशिएशन की जनहितैषी मांग को प्रमुखता से उठाया था जिला कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल सहित पार्टी के सभी प्रमुख संगठनों ने जनता की इस प्रमुख मांग के हल होने पर जनता को बधाई दी और कहा कि शहर की विभिन्न समस्याओ को लेकर जनता को यूंही एकजुट होकर साथ आये तो समस्याओं से निजात मिल सकती है।
जनता की इस एतेहासिक जीत पर बधाई देने वालो में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवर,सुनील जैन,संतोष पांडे,पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,सुरेंद्र सुहाने,अशोक श्रीवास्तव,अमित दुबे रामजी,पप्पू गुप्ता,राहुल चौबे,महेश जाटव,चैतन्य पांडे,नितिन पचौरी,लल्ला यादव,पवन घोषी आदि सम्मिलित रहे।