
बीना थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड स्थित चौबे कॉलोनी में परिवार ललितपुर में एक शादी समारोह में गया हुआ था। चोरों ने आधा किलो चांदी, सोने के गहने और करीब सवा लाख रुपए अपने साथ ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के रिटायर्ड सब इंजीनियर प्रमोद कुमार दुबे निवासी चौबे कॉलोनी का परिवार ललितपुर एक शादी समारोह में गया था। बीती रात करीब 2 बजे जब वे घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। प्रमोद और उनके बेटे आनंद घर के अंदर घुसे तो वहां चोर मौजूद थे। जब पिता प्रमोद और बेटे आनंद ने चोरों का विरोध किया। इस पर चोरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया । इस हमले में बीच बचाव करने आई
बड़ी बहू शालिनी पति आनंद दुबे को चोटें आईं। तो वहीं चोरों ने आनंद की 4 वर्षीय बेटी चाहत को भी घायल कर दिया । परिवार का कहना है कि चोर अपने साथ आधा किलो चांदी, सोने के गहने और करीब सवा लाख रुपए नगद ले गए हैं।
छोटी बहू कांता दुबे पति आशीष दुबे ने घटना की सूचना तत्काल पड़ोसियों और पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी अनूप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।