सागर । युवा भाजपा नेता अविराज सिंह खुरई के डिग्री कॉलेज और आरएलएम कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से संवाद करते हुए अविराज सिंह ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि देश की सबसे बड़ी जो ताकत है वह हमारे देश के युवा नागरिक है जो देश का भविष्य है। देश की सबसे बड़े चुनौती युवा है जो आगे बढ़ने के लिए सपने देखते है। अपने सपने को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं और कठिन से कठिन चुनौतियों को पूरा करते है। उन्होंने युवाओ से कहा कि डॉ. कलाम की बायोग्राफी उनकी किताब विंग्स ऑफ फायर के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़िये इससे आपको आइडियल स्टूडेंट के बारे मे जानकारी मिलेगी।
अविराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच है कि देश में युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़े। क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा यूथ भारत में ही रहते है। भारतीयों ने कई क्षेत्रों में परचम लहराया है, कई युवा विदेश में भी अपना झंडा फहरा रहे है। गूगल के सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, अजय बांगरा जो वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट है ये सभी भारतीय नागरिक है।
अविराज सिंह ने विस्तार से बताया कि पिछले 10 साल में केन्द्र की भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए क्या किया हैं। 10 साल पहले देश में मात्र 9 आईआईटी थे जबकि आज 23 आईआईटी हैं। आईआईएम की संख्या बढ़कर 20 हो गई अब 9 से बढ़कर 21 एम्स हो गयें। अविराज सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने महिला आरक्षण बिल को पारित किया है जिससे स्कूलों, विद्यालयों में 33 प्रतिशत आरक्षण, कॉलेजों में 30 प्रतिशत आरक्षण का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप लोगों को भी राजनीति में रुचि होगी इसके लिए विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी गई हैं।
खुरई में विकास की धारा निरंतर बह रही है, आज खुरई में बिजली, सड़क, पार्क,पानी की सप्लाई,डॉ. भीमराव अम्बेडकर म्यूजियम का निर्माण, कृषि महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, हिनौता डेम और लाईब्रेरी की सुविधा आपकी विधानसभा में की गई है। अविराज सिंह ने युवाओं को बताया कि खुरई में एक बहुत बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट, कबड्डी टूर्नामेंट और जो भी युवा आर्मी या पुलिस में जाना चाहता है उसके लिए प्रशिक्षण दिया जायगा। भूपेन्द्र भैया फैन्स क्लब द्वारा आयोजित 15 अक्टूबर 2024 से खेल के क्षेत्र में कबड्डी टूर्नामेंट होगा। जिसमें युवक, युवतियॉं भाग ले सकेंगे जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग भूपेन्द्र भैया के साथ जुड़कर खुरई विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाए। इस सफर में बहुत कठिनाईयां, चुनौतियां आयेगी। अटल बिहारी जी ने कहा था कि “बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं,पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा”।
कार्यक्रम में विजय जैन,इन्द्रकुमार राय,मनोज राय,श्रीमती रश्मि सोनी,सौरभ नेमा,पुष्पेन्द्र सिंह, विकास पांडे,भरत अग्रवाल,डॉयरेक्टर परख नायक,प्रिंसिपल श्रीमती वंदना गोस्वामी एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।