
अविराज सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र भैया के अथक प्रयासों से खुरई क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है। गुरूवार को हुए 3.8 करोड़ के भूमिपूजन से क्षेत्र को और उपलब्धियां मिली हैं। 1 करोड़ लागत की स्ट्रीट लाईट का कार्यपूर्ण होने के बाद यहां रात के समय महानगरों जैसी रोशनी रहेगी, वहीं निर्तला में सामुदायिक भवन बनने के बाद लोगों को बड़े आयोजन करने के लिए एक सुविधाजनक स्थान मिल जाएगा। ऐसे ही रजवांस रोड की विभिन्न गलियों में सीसी रोड़ बनने के बाद आवागमन और सुगम हो जाएगा।
2013 के पहले खुरई में न सड़कें, न पानी, न पर्याप्त बिजली थी, यहां तक की खुरई मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित था। लेकिन जैसे हर रात के खत्म होने के बाद सूर्य का उदय होता है। वैसे ही भूपेन्द्र भैया का विधायक बनना खुरई क्षेत्र के लिए सूर्य के उदय के समान मैं मानता हूं। भूपेन्द्र भैया जब विधायक बने तो विकास के एक नए सूर्य का उदय अपनी विधानसभा में हुआ। भूपेन्द्र भैया ने निरंतर प्रयास किया कि अपनी विधानसभा हर क्षेत्र में आगे बढ़े प्रगति करे। यह उद्गार युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने राहतगढ़ रोड पर 1 करोड़ की लागत की स्ट्रीट लाइट के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
निर्तला में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र भैया के विधायक बनने के बाद खुरई में विकास की गाथा की शुरूआत हुई। खुरई विकास की गाथा को संपूर्ण मध्यप्रदेश में सुना जाता है, पढ़ा जाता है। सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में अविराज सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र भैया ने विकसित खुरई का सपना पूरा किया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि हम समृद्ध खुरई का सपना भी पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र भैया के प्रयासों से अकेले खुरई नगर में एक हजार करोड़ के विकास कार्य हुए हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र भैया के प्रयासों से हनौता पर्यटन स्थल का कार्य भी तेजी से चल रहा है। हनौता पर्यटन स्थल मध्यप्रदेश के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक बनेगा। भूपेन्द्र भैया के विकास की सोच का ही नतीजा है कि आज खुरई विकास के साथ पर्यटन सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने खुरई में भूपेन्द्र भैया द्वारा निर्मित कराए गए शॉपिंग मॉल, बस स्टेण्ड सहित अनेक विकास कार्यों को विस्तार से बताया।
विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों के बाद भाजपा युवा नेता अविराज सिंह ने चांदपुर में मां बिजासन मंदिर के पास आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र भैया द्वारा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जातीं हैं। जिनमें सबसे बृहद कार्यक्रम क्रिकेट ट्रॉफी का होता है। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र भैया ने क्षेत्र में कई बैडमिंटन कोर्ट, इंडोर स्टेडियम, अनेक खेल मैदानों का निर्माण कराया है। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, मंडल अध्यक्ष व नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, जमना प्रसाद अहिरवार, देशराज यादव, जगदीश प्रसाद अहिरवार, राजपाल राजपूत, मनोज दुबे, बलराम यादव, अजीत सिंह अजवानी, आकाश परिहार, सीएमओ राजेश मेहतेले, कल्लू यादव, इन्द्रराज ठाकुर, विजय सिंह भीलोन, शंकर राय, हेमंत राजा, राम शास्त्री, मदन कुशवाहा, मोतीलाल अहिरवार, अमित पटैल, रामसेवक पटैल, बालकिशन कुर्मी, राम शास्त्री, नरेन्द्र पटैल, माखन पटैल, भरत पटैल, हिम्मत पटैल, सहित भाजपा युवा नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।