सागर । शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर तीसरी नजर यानि अत्याधुनिक तकनीकी युक्त आईसीसीसी में इंटिग्रेट शहर की विभिन्न लोकेशनों पर लगाये गये कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आईसीसीसी में स्वच्छता कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।
आईसीसीसी में बैठे ऑपरेटर्स दिनभर की गतिविधियों पर नजर रखते हुये लगातार कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करते हैं और सुबह 4 बजे की हो या रात्रि 12 बजे की 24 घंटे की रिकॉर्डिंग में रोड पर कचरा फेकने वाले नागरिकों, कचरा फैलाने वाले हाँथ ठेला चालक, फल-सब्जी विक्रेता, दुकानदार व्यवसायी, संस्थान संचालक आदि सभी की फुटेज एकत्र कर उक्त स्थल के सम्बन्धित सफाई जोन प्रभारी को उपलब्ध कराते हैं। इन फुटेज के आधार पर शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर कचरा फैलाने वाले उक्त लापरवाह नागरिकों पर चालानी कार्यवाही की जाती है। आईसीसीसी से प्राप्त वीडियो साक्ष्य के आधार पर कटरा में कचरा फैलाने वाले 5 दुकानदार एवं इतवारा बाजार के 3 दुकानदारों पर 500-500 रूपये का जुर्माना कर कुल 4000/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गईं। यदि आप भी इस तरह से रोड पर कचरा फैलाकर शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करते हैं तो सुधर जायें अन्यथा भारी भरकम जुर्माने के साथ ही दुकान की सामग्री जब्ती आदि कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
सभी नागरिक शहर को साफ-स्वच्छ रखने में सहयोगी बने, जुर्माने से बचें : निगमायुक्त
निगमायुक्त ने सभी नागरिकों, व्यवसायी, दुकान व संस्थान संचालकों से अपील की है की कचरा चाहे किसी भी प्रकार का हो एकत्र कर डस्टबिन में रखें और कचरा कलेक्शन गाड़ियों में ही दें। बाजार क्षेत्र में दिन में 2 बार और रहवासी क्षेत्र में सुबह-सुबह कचरा कलेक्शन गाड़ी पहुंचती है इस सुविधा का उपयोग करें अपने शहर सागर को साफ-स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोगी बने।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*