सागर। पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन किए जाने की मांग को लेकर जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा दिया जा रहा धरना-प्रदर्शन आज नौवें दिन भी लगातार जारी रहा. एसोसिएशन के समर्थन में मंगलवार को सागर बंद का आयोजन किया गया जिसमें अधिकांश मार्केट और दुकानें दिनभर बंद रहे. दूध, डेयरी, सब्जी, फल विक्रेता सहित सोने-चांदी के ज्वैलर्स और अधिकांश किराना दुकानें भी बंद रहीं.
उल्लेखनीय है कि तालाब किनारे स्थित डॉ गौर बस स्टैंड से ही बसों का संचालन किए जाने की मांग को लेकर बस ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. एसोसिएशन की मांग है कि बसों का संचालन 15 किमी दूर स्थित स्टैंड से किए जाने के चलते आम और गरीब आदमी पर मार पड़ रही है. एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे आंदोलन के तहत आज मंगलवार को सागर बंद का ऐलान किया गया था. यहां बता दें कि एसोसिएशन के इस आंदोलन को विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा भी समर्थन दिया गया था. आलम यह है कि सुबह से ही शहर के मुख्य कटरा, नमक मंडी, विजय टॉकीज रोड, गुजराती बाजार, सदर, बड़ा बाजार, गोपालगंज, मकरोनिया, सिविल लाइन सहित अन्य इलाकों में दुकानें बंद नजर आयीं.
आलम यह था कि मुख्य बाजार में चाय पान की दुकानें भी देर शाम तक बंद रहीं. वहीं दूसरी ओर ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा भी इस बंद को समर्थन दिया गया था. जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में लोगों को आवागमन में भी खासी परेशानी हुई. दोपहर में बस एसोसिएशन और विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा रैली निकालकर बंद की अपील की. रैली में प्रमुख रुप से जयकुमार जैन, अशोक श्रीवास्तव, अतुल दुबे, अरविंद तिवारी, राजेंद्र बरकोटी, हनुमंत सिंह, राजेश पांडे, विमल ठाकुर, तारिक कुरैशी, प्रशांत जैन, सुदीप जैन, अमित पाराशर, जावेद खान, रिजवान खान आदि शामिल रहे. कल बुधवार को एसोसिएशन प्रशासन के खिलाफ धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ करेगी.
व्यापारियों का आभार माना
जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष पांडे ने आज के इस सागर बंद के लिए समर्थन देने पर समस्त व्यापारियों व विभिन्न संगठनों का आभार माना है. उन्होने कहा कि जनता के समर्थन से पुन: पुराना बस स्टैंड शुरु हो पायेगा.