सागर । स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को विधायक शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के साथ सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत परियोजना कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने लाखा बंजारा झील के शेष बचे कार्यों की जानकारी ली और कहा की झील किनारे निर्मित वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल और रन करें।
उन्होंने कहा की नाला टैपिंग झील के कायाकल्प कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण है इससे झील के पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने में सहयोग मिला है। अब इस नाला टैपिंग पाईप लाईन के माध्यम से मोंगा बधान के पास पहुंचने वाला नाले-नालियों का गंदा पानी सतप्रतिशत ट्रीट किया जाये और इस ट्रीटेड पानी का उपयोग झील किनारे प्लांटेशन सहित शहर के अन्य प्लांटेशन में सिंचाई हेतु करें। उन्होंने कहा की डब्लूडब्लूटीपी के संचालन से गार्डन आदि की सिंचाई हेतु एक बड़ी मात्रा में ट्रीटेड वॉटर हमें उपलब्ध होगा। इससे झील के पानी या अन्य स्वच्छ पानी का उपयोग प्लांटेशन की सिचाई में नहीं करना पड़ेगा, झील में एकत्र पानी सुरक्षित रहेगा और जल स्तर भी मेंटेन रहेगा। डब्लूडब्लूटीपी के चालू होने से मोंगा की ओर आने वाला ग्रे-वॉटर आदि गंदगी ट्रीट कर पुनः उपयोगी बनाया जा सकेगा और आवश्यकता से अधिक ट्रीटेड वॉटर को मोंगा में छोड़ा जा सकेगा। इससे मोंगा की गंदगी भी लगभग समाप्त होगी। नालाटैपिंग पाईप लाईन में जुड़ने वाले विभिन्न नाले-नालियों में स्क्रीन लगाएं ताकि लकड़ी, प्लास्टिक, पॉलीथिन, बोरी आदि मोटा कचरा पाईप लाईन में न जा सके और आसानी से पाईप लाईन की साफ-सफाई की जा सके। समय-समय पर नाला टैपिंग पाईप लाईन की सफाई डेडिकेटेड टीम द्वारा कराते रहें। विधायक श्री जैन ने समीक्षा करते हुये कहा की झील में लगाये गये म्यूजिकल फाउंटेन का फ़ाइनल रन प्रजेंटेशन प्रोजेक्टर इमेज, साउंड सिस्टम आदि के साथ रीदमिक संगीत के साथ करायें। उन्होंने कहा की लाल पत्थर से बने घाटों पर बेबी स्टेप अवश्य बनवायें ताकि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को झील के घाट पर चढ़ने उतरने में आसानी हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन फायर स्टेशन भवन, एसएमसी बिल्डिंग, रोड, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स आदि अन्य परियोजना कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा की सभी परियोजनाओं में सिविल और इलेक्ट्रिकल आदि के शेष फिनिशिंग कार्य शत प्रतिशत शीघ्र पूरे करें।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*