गुलाबगंज। समाजसेवा क्षत्रिय का गुण है। हमें अपने सामाजिक कार्यों से इस गुण को बना कर रखना चाहिए। स्मरण रखें कि दान से धन घटता नहीं है बढ़ता है। कुएं से जल नहीं निकालेंगे तो जल सड़ने लगता है। यह विचार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने विदिशा जिले में अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय समाज संघ गुलाबगंज धर्मशाला परिवार द्वारा आयोजित भुजरियां मिवन समारोह में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं बहिनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
समारोह में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पधारे दांगी क्षत्रिय समाज संघ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी समाज धर्म संस्कारों से बंध कर चलने वाली समाज है। लेकिन नई पीढ़ी में संस्कारों का अभाव देखने में आ रहा है। हम सभी को चाहिए कि अपने परिवारों और समाज में स्वयं के आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करके नई पीढ़ी को धर्म और संस्कार सम्मत आचरणों की ओर ले कर चलें। यदि हमारे आचरण में ही कमी होगी तो नई पीढ़ी से किस अधिकार से कह सकेंगे।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाज सेवा दान धर्म का काम छोटे स्तर पर ही सही क्षमतानुसार करते रहें। ईश्वर ने सामर्थ्यवान बनाया है तो समाज के लिए करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिन के आयोजन को सार्थक और समाज के लिए उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए प्रतिवर्ष वृहद रक्तदान शिविर आयोजित करना आरंभ किए। 9 वर्षों में 15 हजार यूनिट इन शिविरों से इकट्ठा हुआ जिससे हजारों लोगों की प्राण रक्षा हो सकी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी एकता पर हमारे परिवार,समाज व देश की सफलता निर्भर होती है। महाभारत में देखें पांडव कम थे लेकिन उनमें प्रगाढ़ एकता थी लेकिन कौरव खेमा एक दूसरे से वैमनस्यता, शत्रुता और फरस्पर अपमान में लिप्त था इसलिए उनका विनाश हो गया। लोकतंत्र में भी हमें समाज के भीतर राजनीति से परे जा कर एकता रखना चाहिए। समाज के भीतर जो राजनीति करेगा, लड़ाने बांटने का काम करेगा वह नष्ट होगा, आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसके लिए हमें सदैव समाज के लिए खड़ा रहना होता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ नारों से काम नहीं चलता हमारा आचरण व गुण क्षत्रियों का होना चाहिए।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गुलाब गंज की दांगी क्षत्रिय समाज ने आपसी भाईचारे, एकता और समन्वय से प्रदेश में सबसे बड़ी दांगी क्षत्रिय समाज की धर्मशाला बनाने का बड़ा संकल्प हाथ में लिया। इसके लिए आप सब समाज जन , धर्मशाला परिवार बधाई के पात्र हैं। ऐसे सामुदायिक स्थानों पर एकसाथ बैठ कर विमर्श होता है तो समाज में वैचारिक एकता आती है सामाजिक बुराइयों की समाप्ति होती हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आप सभी धर्मशाला निर्माण का कार्य शुरू करें इसके लिए धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। समारोह के आरंभ में सभी आमंत्रित अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। उज्जैन से पधारे अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह दांगी ने समाज के गौरवशाली इतिहास और देश भर में समाज की उपस्थिति, योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। समारोह को स्थानीय विधायक मुकेश टंडन , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, रणधीर सिंह दांगी, जिला पंचायत सदस्य अन्नू भैया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बबीता जगदीश सिंह दांगी, समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह दांगी, जगदीश सिंह दांगी ने भी संबोधित किया। जसवंतसिंह दांगी ने आभार जताया।
समारोह में गंजबासौदा नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, सुनील सिंह दांगी , बहादुर सिंह दांगी, विक्रम सिंह ओंड़ेल, राजेंद्र सिंह, अंतरसिंह, कमर सिंह, राय पटेल, राजेश सिंह, बलवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, रामसेवक सिंह, गोपाल सिंह, रघुवीर सिंह, गौरव सिंह, श्रीमती सुशीला राजा सिंह, धनराज सिंह, केशर सिंह , शिवराज सिंह बड़ा गांव, अशोक नगर जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।