सागर। इन दिनों पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव,कंबल सहित अन्य गर्म चीजों का सहारा ले रहे हैं। ठंड को देखते हुए अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के सागर संभाग के अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने अपने साथियों के साथ शहर के मुख्य चौराहो, मंदिरों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड सहित शहर की बस्तियो में जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को कंबल एवं खिचड़ी बांटी और उन्होंने लोगो से जात पात से ऊपर उठकर मानवता के नाते जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के सागर संभाग के अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि ईश्वर ने जो यह प्रकृति की संरचना की है उसमें सभी के लिए एक सा बनाया हुआ है। जैसे सर्दी हमें लगती है। वैसे ही शहर गरीब और जरूरतमंद लोगों को लगती है बस अंतर इतना है कि हम अर्थ का उपयोग कर बच जाते हैं। परंतु जो जरूरतमंद और गरीब लोग हैं वह सुविधाओं और अर्थ की कमी के कारण कहीं ना कहीं इस कड़कड़ाती ठंड में लाचार और असहज नजर आते हैं। उन्हीं लोगों के लिए आज भला किसी जात पात के भेदभाव के मानवता के नाते साथियों के साथ कंबल एवं खिचड़ी वितरण की। जिससे उन्हें इस कड़कड़ाती ठंड में राहत मिल सके। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी चौराहे पर या शहर के किसी स्थान पर कोई जरूरतमंद व्यक्ति आपको दिखाई देवे। जिससे कंबल की जरूरत हो इसकी सूचना हम तक अवश्य पहुंचाएं। जिससे उसकी मदद की जा सके शिवाजी नगर वार्ड पार्षद हेमंत यादव ने कहा कि मानव जीवन में सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इसलिए मानव सेवा करते रहे।
इस अवसर पर मंजू सोनी ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के पास अक्सर गर्म कपड़े और कंबल नहीं होते हैं, जिससे वे ठंड के मौसम में बीमार पड़ सकते हैं। कंबल वितरण से उन्हें ठंड से बचाव में मदद मिलती है। जहां भी आपको जरूरतमंद लोग मिले आप उनकी मदद करें इस अवसर पर समाजसेवी सुनील भदौरिया ने कहा कि ठंड के मौसम में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि निमोनिया, अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है ऐसे में अगर ठंड से बचा जावे तो लोग कम बीमार पड़ते हैं। आम लोग तो इलाज करवा लेते हैं परंतु जो गरीब लोग हैं वह इलाज के अभाव में अपनी जान गवा देते हैं। इसलिए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इस ठंड से बचने के लिए कंबल से अन्य जरूरत की वस्तुएं दे। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप सोनी ने कहा कि आज जिन लोगों को हमने कंबल भेज की उनकी आंखों में एक चमक थी। अब उन्हें रात में इस कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मनोज पांडे,द्वारका नारायण श्रीवास्तव,बंटी सोनी,हेमंत रैकवार,आयुषगुप्ता,अभिषेक
अनिलपाल,शिविन,मोहित राजपूत,माखन,शिवेंद्र,रामेश्वर. ,राजभान,शिवशंकर पाल,शंकर पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending
- गउधा धाम में अगले वर्ष से तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होगाः श्री भूपेन्द्र सिंह इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने मालथौन गौरव दिवस में समां बांधा
- जात पात से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की मदद करें: – अखिलेश केसरवानी
- डोहेला में खुरई महोत्सव व गौधा धाम में मालथौन गौरव दिवस के आयोजन पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
- विवेकानंद के विकसित भारत के संकल्प को हम सभी को मिलकर पूरा करना हैः अविराज सिंह
- पुण्यतिथि पर लाल बहादुर शास्त्री जी को,सेवादल परिवार ने दी श्रद्धांजलि
- खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5.20 करोड़ की लागत से 8 उपस्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत
- तीर्थयात्रियों को कुंभ में प्रयागराज भेजेगा रामसरोज समूह
- डोहेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने बैठक ली संपूर्ण व्यवस्थाओं के निर्देश, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण