सागर ।मूसलाधार बारिश के इस दौर में जब हर तरफ से जानलेवा दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं तब भी कतिपय युवा महज रील बनाने के फेर खतरनाक पानी के स्थानों पर जा रहे हैं। ऐसे ही पानी के गहरे कुंड किनारे रील बना रहे दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई ।
मामला सागर जिले के मालथोन थाना क्षेत्र का है जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक गहरे कुंड में फिसल गया, जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी कुंड में जा गिरा। कुंड गहरा होने के चलते दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई।

मालथौन एसडीएम मुनब्बर खान ने बताया कि ग्राम बरोदिया गुसाई के रहने वाले राजेश प्रजापति 27 वर्ष तथा अक्षय दांगी उम्र 16 वर्ष सोमवार को सुबह यहां पास ही बने पर्यटन स्थल गौधाम गए थे। जहां सौर नदी के किनारे बने घाट पर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे थे और इसी दौरान घाट पर फिसल कर वह नदी के गहरे पानी में समा गए।
घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से नदी में इनको खोजने का अभियान शुरू किया। इसके बाद एसडीआरएफ टीम सागर को सूचना भेजी गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की टीम ने दोनों शवों को निकाला। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
मामला सागर जिले के मालथोन थाना क्षेत्र का है जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक गहरे कुंड में फिसल गया, जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी कुंड में जा गिरा। कुंड गहरा होने के चलते दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई।

मालथौन एसडीएम मुनब्बर खान ने बताया कि ग्राम बरोदिया गुसाई के रहने वाले राजेश प्रजापति 27 वर्ष तथा अक्षय दांगी उम्र 16 वर्ष सोमवार को सुबह यहां पास ही बने पर्यटन स्थल गौधाम गए थे। जहां सौर नदी के किनारे बने घाट पर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे थे और इसी दौरान घाट पर फिसल कर वह नदी के गहरे पानी में समा गए।
घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से नदी में इनको खोजने का अभियान शुरू किया। इसके बाद एसडीआरएफ टीम सागर को सूचना भेजी गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की टीम ने दोनों शवों को निकाला। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।