सागर। रामसरोज समूह अपने संकल्प को निरंतर जारी रखते हुए प्रयागराज में जनवरी-फरवरी में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में रामसरोज समूह यात्रियों के लिए नि:शुल्क भेजेगा। गौरतलब है कि रामसरोज समूह पिछले तीन वर्षों से सागर जिले के जरूरतमंद एवं वृद्ध जनों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा कर रहा है। इस प्रकल्प को आगे जारी रखते हुए और महाकुंभ के अवसर पर रामसरोज समूह तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ के लिए भेजेगा।
इस अवसर पर रामसरोज समूह के सदस्य शैलेश केसरवानी ने बताया कि यह रामसरोज समूह का सौभाग्य ही है जो सागर जिले की जरूरतमन्दो लोगों की सेवा करने का है यह एक माध्यम मिला है। साथ ही हमारे लिए भी यह सौभाग्य की बात है कि वार्षिक कुंभ जनवरी फरवरी में प्रयागराज में लगने जा रहा है। हर कोई सनातनी चाहता है कि उसे कुंभ में स्नान करने का अवसर प्राप्त हो परंतु व्यवस्थाओं की कमी और आर्थिक स्थिति के चलते संभव नहीं हो पता ऐसे में रामसरोज समूह का प्रयास है कि ऐसे जरूरतमंद लोग लाभ लेकर महाकुंभ में पहुंच सके।
इस अवसर पर रामसरोज समूह के सदस्य संजीव केसरवानी एवं समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने बताया कि महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही रोग दोष भी समाप्त हो जाते हैं। शहर के जो जरूरतमंद लोग हैं जैसे-जैसे टिकट की व्यवस्था होगी एवं अन्य व्यवस्थाएं होंगी उसके अनुसार सागर जिले वासियों को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने हेतु भेजा जावेगा। इसके लिए सागर जिले वासियों को आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ जैतका गैस एजेंसी के पीछे केसरवानी निवास तिलक गंज वार्ड और होटल राम सरोज पैलेस तिलकगंज वार्ड में जमा करना होगा। इसके साथ ही जो लोग अपनी व्यवस्था अनुसार अन्य किसी साधन से जाना चाहते हैं तो उसमें भी रामसरोज समूह सहयोग करने का प्रयास करेगा। अधिक जानकारी के लिए सागर जिलेवासी दिनांक 26 जनवरी तक 2025 तक इन नंबरों पर 79873 62376,7725079659 सुबह 10 बजे से शाम 5:00 के बीच संपर्क कर सकते हैं।
Trending
- गउधा धाम में अगले वर्ष से तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होगाः श्री भूपेन्द्र सिंह इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने मालथौन गौरव दिवस में समां बांधा
- जात पात से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की मदद करें: – अखिलेश केसरवानी
- डोहेला में खुरई महोत्सव व गौधा धाम में मालथौन गौरव दिवस के आयोजन पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
- विवेकानंद के विकसित भारत के संकल्प को हम सभी को मिलकर पूरा करना हैः अविराज सिंह
- पुण्यतिथि पर लाल बहादुर शास्त्री जी को,सेवादल परिवार ने दी श्रद्धांजलि
- खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5.20 करोड़ की लागत से 8 उपस्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत
- तीर्थयात्रियों को कुंभ में प्रयागराज भेजेगा रामसरोज समूह
- डोहेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने बैठक ली संपूर्ण व्यवस्थाओं के निर्देश, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण