सागर। रामसरोज समूह के सदस्यों द्वारा पूर्व में लिए गए एक वृक्ष एक परिवार अभियान के तहत सागर शहर के विभिन्न स्थानों पर 15000 से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण किया। साथ ही उनके द्वारा लिए गए वृक्षों के संरक्षण के संकल्प के तहत गुरुवार को समूह के सदस्य समाज सेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने समूह द्वारा लगाए गए वृक्षों के संरक्षण हेतु जो वृक्ष 5 से 8 फीट तक हो गए हैं उन वृक्षों पर 100 से अधिक ट्री गार्ड लगाए गए जिससे वह सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर समाज से भी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि वृक्ष लगाना पूण्य का कार्य है परंतु उनका संरक्षण करना उच्च कोटि कार्य है। रामस्वरूप समूह ने जो पूज्य पिताजी एवं पूज्य माता जी की पुण्य स्मृति में एक परिवार एक वृक्ष अभियान के तहत वृक्षारोपण किया था अब वह वृक्ष नन्हे पौधे से विकासशील वृक्ष की ओर आकार लेने लगे हैं ऐसे में आवश्यकता है कि उनका संरक्षण किया जाए जिससे वह सुरक्षित रह सके इसलिए आज रामसरोज समूह द्वारा लगाए गए वृक्षों के संरक्षण हेतु उन वृक्षों पर ट्री गॉर्ड लगाए गए हैं जिससे वह जानवरों एवं अन्य जीव जंतुओं से सुरक्षित रह सके। आगे भी रामसरोज समूह अपने इस अभियान को जारी रखेगा और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करेगा।
ईस अवसर पर अधिवक्ता सुनील भदौरिया वीरेंद्र सोनी वृंदावन पाठक संतोष सेन दुष्यंत वाल्मीकि हल्के अहिरवार आदि उपस्थित थे ।