सागर । ग्राम घुघर में खाद नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीएमश्री स्कूल में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत शामिल हुए। उन्होंने शिविर में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपूत ने कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मन निवास करता है, बच्चे जब तक शारीरिक रूप से निरोगी नहीं रहेंगें, तब तक वह अच्छी शिक्षा भी नहीं प्राप्त कर सकंेगें। हमारा प्रयास है कि हर बच्चा स्वस्थ्य व निरोगी हो, जिसको लेकर सुरखी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा निःशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है।
यह स्वास्थ्य परीक्षण सागर बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। अगर किसी बच्चे का स्वास्थ्य अधिक खराब है तो उन्हें सागर में इलाज की व्यवस्था भी कराई जायेगी। श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य तथा शिक्षा के लिए अनेकों कार्यक्रम जारी किये गये हैं, हर बच्चा स्वस्थ व शिक्षित हो यह सरकार का लक्ष्य है। शिविर में लगभग 400 छात्र छात्राओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ लिया। इस अवसर पर डॉ. बीरेंद्र पाठक, डॉ.संतोष पटेल, गुड्डा शुक्ला, देशराज सिंह, हेमराम पटेल, भैयालाल प्रजापति, सोनू पटेल, विजय मासाब सहित ग्रामवासी शामिल रहे।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*