सागर । हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस परिवार के ध्वजवंदन कार्यक्रम इस मार्च माह के अंतिम रविवार को विठ्ठल घाट पर चकराघाट में संपन्न हुआ। नवरात्रि और चैत्र प्रतिपदा के पावन पर्व पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रोहण परिवार की नयी पौध जितेन्द्र सिंह रोहण जित्तू की सुपुत्री रिशिता रोहण के करकमलों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम शहर सेवादल परिवार जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे के आह्वान पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिशिता रोहण ने कहा कि मेरे लिये बड़े अभिमान की बात है कि कांग्रेस सेवादल परिजनों ने मुझे इस पुनीत कार्य के लिये चुना।आजादी की लड़ाई में मेरे पूर्वजों का योगदान और मेरी पूर्वजों की चार पीढ़ी कांग्रेस की सेवा करती आयी है जो मेरे लिये गर्व का विषय है।
रिशिता ने सागर की बी एम सी में अठारह माह की बेटी की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि अबोध बालिका की सरकारी तंत्र द्वारा हत्या की गयी है मैं बालिका होने के नाते पूरे बी एम सी प्रबंधन पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग करती हूं और प्रदेश की अंधी बहरी सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर पायी तो आज चैत्र प्रतिपदा के शुभ दिन मैं जगत जननी मां जगदम्बा से प्रार्थना करती हूं कि आप ही उस बेटी के साथ न्याय करे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सेवादल महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू गुप्ता, जितेन्द्र सिंह रोहण जित्तू,पार्षद रिचा सिंह,योगराज कोरी,प्रेम नारायण विश्वकर्मा,भावना रोहण,दीनदयाल तिवारी,रजिया खान,सागर साहू,चमन अंसारी,नितिन पचौरी, आनंद हेला,कल्लू पटेल, कार्तिकेय रोहण,गौरी रोहण,युवराज रोहण,प्रशांत सोनी,रवि सोनी,लल्ला यादव,अधर्व विश्वकर्मा,आकाश नामदेव,रवि जैन,आयुष रजक,रोशनी रजक, स्वप्निलरजक,सूरज,मुकेश, मनोज दुबे, पुरूषोत्तम तिवारी,मदन यादव,राहुल रैकवार,मोनू ठाकुर,आकाश ठाकुर,पवन घोसी, पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, अमित कुमार,अन्नू घोषी,लकी पंडा,अमित गौड़,राहुल व्यास,हरिनारायण कोरी आदि के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.केदारनाथ रोहण जी की पांचवीं पीढ़ी के देवराज रोहण उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम शहर सेवादल परिवार जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे के आह्वान पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिशिता रोहण ने कहा कि मेरे लिये बड़े अभिमान की बात है कि कांग्रेस सेवादल परिजनों ने मुझे इस पुनीत कार्य के लिये चुना।आजादी की लड़ाई में मेरे पूर्वजों का योगदान और मेरी पूर्वजों की चार पीढ़ी कांग्रेस की सेवा करती आयी है जो मेरे लिये गर्व का विषय है।
रिशिता ने सागर की बी एम सी में अठारह माह की बेटी की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि अबोध बालिका की सरकारी तंत्र द्वारा हत्या की गयी है मैं बालिका होने के नाते पूरे बी एम सी प्रबंधन पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग करती हूं और प्रदेश की अंधी बहरी सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर पायी तो आज चैत्र प्रतिपदा के शुभ दिन मैं जगत जननी मां जगदम्बा से प्रार्थना करती हूं कि आप ही उस बेटी के साथ न्याय करे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सेवादल महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू गुप्ता, जितेन्द्र सिंह रोहण जित्तू,पार्षद रिचा सिंह,योगराज कोरी,प्रेम नारायण विश्वकर्मा,भावना रोहण,दीनदयाल तिवारी,रजिया खान,सागर साहू,चमन अंसारी,नितिन पचौरी, आनंद हेला,कल्लू पटेल, कार्तिकेय रोहण,गौरी रोहण,युवराज रोहण,प्रशांत सोनी,रवि सोनी,लल्ला यादव,अधर्व विश्वकर्मा,आकाश नामदेव,रवि जैन,आयुष रजक,रोशनी रजक, स्वप्निलरजक,सूरज,मुकेश, मनोज दुबे, पुरूषोत्तम तिवारी,मदन यादव,राहुल रैकवार,मोनू ठाकुर,आकाश ठाकुर,पवन घोसी, पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, अमित कुमार,अन्नू घोषी,लकी पंडा,अमित गौड़,राहुल व्यास,हरिनारायण कोरी आदि के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.केदारनाथ रोहण जी की पांचवीं पीढ़ी के देवराज रोहण उपस्थित रहे ।