सागर । नगर निगम भवन भूमि शाखा द्वारा ए.बी.पी.ए.एस, द्वितीय पोर्टल पर वर्तमान स्थिति में लंबित कंसल्टेंस द्वारा जमा कराये गये 300 भवन स्वीकृति के प्रकरणों हेतु आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति एवं निर्धारित शुल्क की राशि 3 दिवस में जमा करने हेतु नोटिस जारी किये गये है। इसके पूर्व 268 भवन अनुज्ञा स्वीकृति के प्रकरणों में कंसल्टेंट द्वारा आवश्यक दस्तावेज एवं निर्धारित शुल्क की राशि जमा नहीं किये जाने के कारण 151 प्रकरण दस्तावेज की पूर्ति न करने तथा 117 प्रकरणों की निर्धारित फीस जमा न करने के कारण संबंधित कंसल्टेंट की सहमति लेकर निरस्त करने की कार्रवाई की गई।
वर्तमान स्थिति में पोर्टल पर कंसल्टेंट द्वारा भवन अनुज्ञा हेतु प्रस्तुत 300 प्रकरणों के निराकरण हेतु भवन भूमि शाखा द्वारा जारी किये गये नोटिस में लेख किया गया है कि भवन अनुज्ञा ए.बी.पी.ए.एस.पोर्टल पर ऑनलाईन जारी की जाती है। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत संबंधित भवन स्वामियों के भवन अनुज्ञा प्रकरण आपके द्वारा प्रस्तुत किये गये है। परीक्षण करने पर पाया गया कि अनेक प्रकरण वर्तमान स्थिति में कंसल्टेंस स्तर पर दस्तावेजों की पूर्ति नहीं किये जाने से प्रकरण लंबित होने के कारण शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय सीमा में भवन अनुज्ञा जारी नहीं हो पा रही है। इस संबंध में जारी निर्देशों के बाबजूद भी दस्तावेजों की पूर्ति नहीं कराये जाने के कारण प्रकरण लंबित है।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा भवन भूमि शाखा एवं समस्त कंसल्टेंस की दिनांक 6 नवम्बर को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए थे आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करें । कंसल्टेंस द्वारा दस्तावेज की पूर्ति न करने की स्थिति में उक्त प्रकरण निरस्त कर रजिस्ट्रेशन निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने भवन भूमि शाखा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की बिन्दुबार समीक्षा की तथा शासन के नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने भवन स्वीकृति के प्रकरण जमा करने वाले सभी कंसल्टेंस से कहा है कि ए.बी.पी.ए.एस.पोर्टल पर भवन स्वीकृति के जो भी प्रकरण स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किये जायें उनमें समस्त आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति के उपरांत ही पोर्टल पर अपलोड करें तथा निर्धारित शुल्क की राशि समय सीमा में जमा करें ताकि भवन अनुज्ञा की स्वीकृति जारी की जा सकें।
निगमायुक्त ने भवन भूमि शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे पंजीकृत कंसल्टेंट जिनके कारण भवन अनुज्ञा के प्रकरण लंबित हो रहे हैं उनकी जांच करें तथा उनके रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए ।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*