सागर ।हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है,इसी श्रृंखला में अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को कार्यक्रम का आयोजन शनीचरी पुलिस चौकी के नजदीक,बजरिया तिगड्डा, कृष्णगंज वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद सुल्तान कुरैशी के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुरैशी ने कहा कि सेवादल के इस कार्यक्रम का अतिथि बनना मेरे लिये अभिमान का विषय है।
शहर की दशा पर चर्चा करते हुए उनने कहा कि टाटा और सीवर के बहाने नगरनिगम अपनी लापरवाही छुपा रहा है,देश में सबसे बड़े त्यौहार के समय निगम जल सप्लाई नहीं कर पा रहा है। जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में मर्ज कर जिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म नहीं होने देंगे चाहे हमें मिलकर आंदोलन करना पड़े। अंत में मुख्य अतिथि ने दीपोत्सव की समस्त शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के ब्लाकाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जमीर गब्बर पठान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,युकां अध्यक्ष जितेन्द्र चोधरी,शरद पुरोहित,लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी,आनंद हेला,कल्लू पटेल,रामशंकर सेन,उमेश यादव,लल्ला यादव, अब्दुल गफ्फार बाबा,अर्पित जाटव,गोपीलाल यादव,जागृति, मोहम्मद इरफान,अब्दुल गफ्फार,अंकुर यादव,जमील खान,सलीम खान,संजय रैकवार, पप्पू ठाकुर,दीपांश बिल्थरे,हर्दयांश चौबे,मो.तारिक,मो.तनवीर पठान,पप्पू दुबे,राशिद खान,साहिम,साहिब,अल्फेज आदि उपस्थित रहे।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*