सागर।सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के सदस्यों ने बुधवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचकर उनसे सागर में समाज के लिए भगवान परशुराम जी के नाम से सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग रखी प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ समाजसेवी संतोष पांडे,पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,अजय दुबे, इंजीनियर प्रकाश चौबे,प्रमेंद्र गोलू रिछारिया,सुखदेव मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा,मधुराज पुरोहित,अर्पित पांडे,इंद्रजीत दुबे,अतुल दुबे अमरदीप,नितिन पचौरी,महेश कन्हौआ सम्मिलित थे ।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सर्व ब्राह्मण समाज के भवन के लिए बाघराज मंदिर के समीप जगह और सर्व ब्राह्मण समाज के भवन निर्माण के लिए 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सागर में एक बड़े सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी,सुखदेव मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी समाज की मांग पर विधायक जैन ने 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी परंतु जगह के अभाव में निर्माण नहीं हो सका, अब विधायक जैन ने 70 लाख रुपए राशि के साथ साथ परशुराम जी के नाम से समाज के लिए भव्य सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमि भी उपलब्ध कराई है, विधायक जैन ने कहा कि समाज के लोगों से विचार विमर्श करके ड्राइंग बनाकर भव्य सामुदायिक भवन बनाया जाएगा,इस सामुदायिक भवन को इस तरह से तैयार किया जाएगा ताकि व्यवस्थित कार्यक्रम में पार्किंग और अन्य तरह की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि विप्र हमारे लिए हमेशा से ही पूज्य रहे हैं और हमारे आराध्य भगवान परशुराम जी के नाम पर एक सर्वे सुविधायुक्त और भव्य मंगल भवन निर्माण करने का अवसर मुझे मिलता है तो मैं इसे अपना सौभाग्य ही मानता हूं ब्राह्मण समाज ने सदैव मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया है मैं लगातार चार बार से विधायक हूं इसमें ब्राह्मण समाज का बहुत बड़ा योगदान है।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सर्व ब्राह्मण समाज के भवन के लिए बाघराज मंदिर के समीप जगह और सर्व ब्राह्मण समाज के भवन निर्माण के लिए 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सागर में एक बड़े सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी,सुखदेव मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी समाज की मांग पर विधायक जैन ने 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी परंतु जगह के अभाव में निर्माण नहीं हो सका, अब विधायक जैन ने 70 लाख रुपए राशि के साथ साथ परशुराम जी के नाम से समाज के लिए भव्य सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमि भी उपलब्ध कराई है, विधायक जैन ने कहा कि समाज के लोगों से विचार विमर्श करके ड्राइंग बनाकर भव्य सामुदायिक भवन बनाया जाएगा,इस सामुदायिक भवन को इस तरह से तैयार किया जाएगा ताकि व्यवस्थित कार्यक्रम में पार्किंग और अन्य तरह की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि विप्र हमारे लिए हमेशा से ही पूज्य रहे हैं और हमारे आराध्य भगवान परशुराम जी के नाम पर एक सर्वे सुविधायुक्त और भव्य मंगल भवन निर्माण करने का अवसर मुझे मिलता है तो मैं इसे अपना सौभाग्य ही मानता हूं ब्राह्मण समाज ने सदैव मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया है मैं लगातार चार बार से विधायक हूं इसमें ब्राह्मण समाज का बहुत बड़ा योगदान है।