सागर। ब्राह्मण समाज के लिए संभाग स्तरीय सामुदायिक भवन निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम परम पूज्य श्री श्री 1008 किशोरदास जी महाराज,रामबाग मंदिर के महंत घनश्याम दास जी के मंगल सानिध्य में आयोजित किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक पंडित गोपाल भार्गव,वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे,विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,महापौर श्रीमति संगीता तिवारी उपस्थित थी,सर्वप्रथम महाराज श्री और अन्य अतिथियों द्वारा भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्ति वाचन के साथ भव्य वातावरण में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भव्य सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया, इस अवसर पर पूज्य श्री किशोरदास जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज मंगल की घड़ी ओर गौरव का दिवस है जब भगवान परशुराम जी का दिव्य मंदिर उनके मठ निर्माण के लिए सुयोग्य वातावरण बना है उसके निमित्त में ठाकुर जी ने विधायक जी को मध्यस्थ बनाया है,क्योंकि भगवान जब कोई लीला करते हैं तो किसी न किसी को मध्यस्थ बनाते हैं,और जिस जिस ने इस भवन निर्माण में राशि प्रदान की है वह सभी ठाकुर जी की कृपा से है,हमारा आचरण और करनी शुद्ध होना चाहिए,ब्राह्मण कुल को सार्थक करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी कृपा से हूं,70 लाख रुपए की राशि कोई बड़ी राशि नहीं है यह भगवान परशुराम जी के चरणों में समर्पित है और आप ने तो समाज की ओर से 78 लाख रुपए की राशि एकत्रित कर ली है,हम प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट भवन बनाकर देंगे और इस भव्य भवन के निर्माण में और जो भी राशि की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति की जाएगी,उन्होंने कहा कि मेरे मन में एक विचार आया है इस भव्य सामुदायिक भवन निर्माण के परिसर में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा दी सागर के नव निर्माण में मै सिर्फ निमित्त हूं बिना आपके सहयोग और मार्गदर्शन के यह कार्य करना संभव नहीं है।
कार्यक्रम में पंडित गोपाल भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में विवाह इतने खर्चीले हो गए हैं कि एक गरीब परिवार को विवाह बहुत कठिन हो गया है,समाज के व्यक्ति के लिए विवाह या अन्य कार्यक्रम में अपना सहयोग जरूर दें विधायक जी की संवेदनशीलता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने समाज की आवश्यकता को देखते हुए सहयोग किया और उनके आगे बढ़ने से समाज के लोग भी आगे आए यह बड़ी बात है,उन्होंने कहा कि मैं हर कार्यक्रम में कहता हूं कि एक दूसरे की आलोचना न करें,अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए,आगे बढ़ाइए,सागर में दर्जनों ऐसे लोग रहते हैं जिनको भगवान ने अतिरिक्त पैसा दिया है वह एक गरीब ब्राह्मण परिवार को गोद ले ले तो ऐसे कई परिवारों का भला हो जाएगा, ब्राह्मण शराब और नशा का त्याग करें क्योंकि वह अपने कर्म और आचरण से पूजा जाता है,उन्होंने अपनी ओर से सामुदायिक भवन की बाउंड्री वाल और अन्य कार्यों हेतु 25 लाख रुपए की राशि की घोषणा की, कार्यक्रम में स्वागत भाषण और प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम के संयोजक प्रमेंद्र गोलू रिछारिया ने बताया की विधायक जी के मार्गदर्शन और उनकी पहल पर एक बहुत बड़ा आयोजन आज हम सब ने किया है ब्राह्मण समाज पिछले 25- 30 सालों से इस तरह के सामुदायिक भवन के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन सभी विप्र जनों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से तथा विधायक जी के सहयोग से यह बड़ा कार्यक्रम संपन्न हो सका इसके लिए मैं परशुराम भगवान के चरणों में प्रणाम करते हुए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे,गौरव सिरोठिया,पंडित ब्रजेश जी महाराज,पंडित केशवगिरी गोस्वामि,,डा प्रदीप पाठक,,संतोष पांडे,त्रिलोकीनाथ कटारे,रामावतार पांडे,भोलेश्वर तिवारी,डा जी एस चौबे,अमित दुबे,शिवशंकर मिश्रा, भरत तिवारी,पप्पू तिवारी,प्रकाश चौबे,ओंकार प्रसाद रिछारिया,मुकुल पुरोहित,श्रीमती शिल्पी अभिषेक भार्गव,श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे,सुश्री मेघा दुबे, आर एन पटेरिया,अजय तिवारी,सुखदेव मिश्रा,श्रीमती शशि शर्मा,पंडित शिवप्रसाद तिवारी,कपिल पचौरी,मधुसूदन गुरु,अनिल दुबे,विनय मिश्रा,अमित मिश्रा,सारांश दुबे,मधुराज पुरोहित,अनीश रावत,राजेंद्र सिलाकारी,सुशील भार्गव,रमेश मुन्ना रावत,श्रीराम दुबे,अनुराग प्यासी,आदेश दीक्षित,तरुण बड़ोनिया,बृजमोहन पांडे,प्रभात चतुर्वेदी,रामकृष्ण गर्ग,शालिनी तिवारी,डा डी पी चौबे,गुंजन शुक्ला,विद्याभूषण तिवारी,इंद्रजीत दुबे,प्रणव कन्हौआ,विनोद चौबे,प्रवीण रिछारिया,सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक पंडित गोपाल भार्गव,वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे,विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,महापौर श्रीमति संगीता तिवारी उपस्थित थी,सर्वप्रथम महाराज श्री और अन्य अतिथियों द्वारा भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्ति वाचन के साथ भव्य वातावरण में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भव्य सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया, इस अवसर पर पूज्य श्री किशोरदास जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज मंगल की घड़ी ओर गौरव का दिवस है जब भगवान परशुराम जी का दिव्य मंदिर उनके मठ निर्माण के लिए सुयोग्य वातावरण बना है उसके निमित्त में ठाकुर जी ने विधायक जी को मध्यस्थ बनाया है,क्योंकि भगवान जब कोई लीला करते हैं तो किसी न किसी को मध्यस्थ बनाते हैं,और जिस जिस ने इस भवन निर्माण में राशि प्रदान की है वह सभी ठाकुर जी की कृपा से है,हमारा आचरण और करनी शुद्ध होना चाहिए,ब्राह्मण कुल को सार्थक करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी कृपा से हूं,70 लाख रुपए की राशि कोई बड़ी राशि नहीं है यह भगवान परशुराम जी के चरणों में समर्पित है और आप ने तो समाज की ओर से 78 लाख रुपए की राशि एकत्रित कर ली है,हम प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट भवन बनाकर देंगे और इस भव्य भवन के निर्माण में और जो भी राशि की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति की जाएगी,उन्होंने कहा कि मेरे मन में एक विचार आया है इस भव्य सामुदायिक भवन निर्माण के परिसर में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा दी सागर के नव निर्माण में मै सिर्फ निमित्त हूं बिना आपके सहयोग और मार्गदर्शन के यह कार्य करना संभव नहीं है।
कार्यक्रम में पंडित गोपाल भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में विवाह इतने खर्चीले हो गए हैं कि एक गरीब परिवार को विवाह बहुत कठिन हो गया है,समाज के व्यक्ति के लिए विवाह या अन्य कार्यक्रम में अपना सहयोग जरूर दें विधायक जी की संवेदनशीलता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने समाज की आवश्यकता को देखते हुए सहयोग किया और उनके आगे बढ़ने से समाज के लोग भी आगे आए यह बड़ी बात है,उन्होंने कहा कि मैं हर कार्यक्रम में कहता हूं कि एक दूसरे की आलोचना न करें,अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए,आगे बढ़ाइए,सागर में दर्जनों ऐसे लोग रहते हैं जिनको भगवान ने अतिरिक्त पैसा दिया है वह एक गरीब ब्राह्मण परिवार को गोद ले ले तो ऐसे कई परिवारों का भला हो जाएगा, ब्राह्मण शराब और नशा का त्याग करें क्योंकि वह अपने कर्म और आचरण से पूजा जाता है,उन्होंने अपनी ओर से सामुदायिक भवन की बाउंड्री वाल और अन्य कार्यों हेतु 25 लाख रुपए की राशि की घोषणा की, कार्यक्रम में स्वागत भाषण और प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम के संयोजक प्रमेंद्र गोलू रिछारिया ने बताया की विधायक जी के मार्गदर्शन और उनकी पहल पर एक बहुत बड़ा आयोजन आज हम सब ने किया है ब्राह्मण समाज पिछले 25- 30 सालों से इस तरह के सामुदायिक भवन के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन सभी विप्र जनों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से तथा विधायक जी के सहयोग से यह बड़ा कार्यक्रम संपन्न हो सका इसके लिए मैं परशुराम भगवान के चरणों में प्रणाम करते हुए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे,गौरव सिरोठिया,पंडित ब्रजेश जी महाराज,पंडित केशवगिरी गोस्वामि,,डा प्रदीप पाठक,,संतोष पांडे,त्रिलोकीनाथ कटारे,रामावतार पांडे,भोलेश्वर तिवारी,डा जी एस चौबे,अमित दुबे,शिवशंकर मिश्रा, भरत तिवारी,पप्पू तिवारी,प्रकाश चौबे,ओंकार प्रसाद रिछारिया,मुकुल पुरोहित,श्रीमती शिल्पी अभिषेक भार्गव,श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे,सुश्री मेघा दुबे, आर एन पटेरिया,अजय तिवारी,सुखदेव मिश्रा,श्रीमती शशि शर्मा,पंडित शिवप्रसाद तिवारी,कपिल पचौरी,मधुसूदन गुरु,अनिल दुबे,विनय मिश्रा,अमित मिश्रा,सारांश दुबे,मधुराज पुरोहित,अनीश रावत,राजेंद्र सिलाकारी,सुशील भार्गव,रमेश मुन्ना रावत,श्रीराम दुबे,अनुराग प्यासी,आदेश दीक्षित,तरुण बड़ोनिया,बृजमोहन पांडे,प्रभात चतुर्वेदी,रामकृष्ण गर्ग,शालिनी तिवारी,डा डी पी चौबे,गुंजन शुक्ला,विद्याभूषण तिवारी,इंद्रजीत दुबे,प्रणव कन्हौआ,विनोद चौबे,प्रवीण रिछारिया,सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे।