प्रदेश में खुरई विकास का मॉडल बना -अबिराज सिंह
Khurai has become a model for development in the state – Abiraj Singh
खुरई। युवा नेता अबिराज सिंह ने खुरई के ग्राम तोड़ाकाछी, ग्राम कौरासा, और मुकारमपुर में लगभग 10 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यां का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। अबिराज सिंह ने ग्राम कौरासा में 10 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, ग्राम तोड़ाकाछी में 6.11 लाख रूपये के विभिन्न सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन और ग्राम मुकारमपुर में 5 लाख रूपये के नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। ये आपके भूपेन्द्र भैया की कड़ी मेहनत, आपकी उनके प्रति निष्ठा और विचारधारा का नतीजा है कि आज खुरई मध्यप्रदेश में विकास का मॉडल बनकर उभरा है। अबिराज सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण कार्य बीना नदी सिंचाई परियोजना है, जिसका पानी जल्द ही हर क्षेत्रवासियों के खेत, खलिहान तक पहुॅंचेगा। आपके भूपेन्द्र भैया ने 10 वर्षो में लगभग 55 हजार प्रधानमंत्री आवासां का निर्माण कराया है, और लगभग 60 हजार माताएं, बहने लाडली बहिना योजना से जोड़ी जा चुकी है।उनका मानना है कि हर ग्राम में स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, पक्की सड़कें, बिजली पानी की व्यवस्था होगी तो गांव का विकास होगा और गांवों के विकास से खुरई का संपूर्ण विकास होगा। क्योंकि जब गांव विकसित होता है तो देश विकसित होता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प में जो वादे किए है वो सभी पूरे हो इसके लिए हम सभी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर बिजली योजना से 1 करोड़ घरो को मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत घर की छतों पर सोलर पेनल लगाये जायेगे। जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है, उन्हें 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।
अबिराज सिंह ने कहा कि भूपेन्द्र भैया ने अपना जीवन खुरई के विकास के लिए समर्पित किया है। अबिराज सिंह ने कहा कि मेरी सोच है, मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में दूसरों की सहायता करनी चाहिए, मदद करनी चाहिए। क्योंकि जीतते वही हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं। भूपेन्द्र भैया के बारे में बोला जाता है कि ‘‘जिन्होंने कभी न आराम किया, विघ्नों में रहकर काम किया और नाम किया‘‘ ऐसे हमारे भूपेन्द्र भैया हैं।
आप सबने मेरा एक परिवार के सदस्य की तरह स्वागत किया है, इसका मैं हृदय से आभारी हूं। उन्होंने मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा स्वीकृत किए गए विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार,मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, अरविंद रजक, रामबाबू, विश्वकर्मा, नवल सिंह, नंदराम कुशवाहा, धन्नालाल यादव, गनेश राय कुर्मी, राजपाल सिंह, राधे यादव, प्रदीप यादव,रामसेवक साहू, मोहन लाल बलराम राय ग्यारस अहिरवार, सौरभ राय, शिवराम यादव, अवधेश तिवारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।