सागर । अपने शहर को साफ-स्वच्छ बनाये रखना जितनी नगर पालिक निगम के सफाईमित्रों की जिम्मेदारी है उतनी ही नगर में रहने वाले प्रत्येक नगरवासी की भी जिम्मेदारी है। फिर चाहे वह छोटी-बड़ी दुकान का संचालक हो, संस्थान का संचालक या बच्चे,बुजुर्ग महिलायें और युवा आदि सामान्य नागरिक सभी को स्वच्छता के प्रति हर पल सजग रहना होगा। तभी हमारा शहर साफ,स्वच्छ और सुंदर रहेगा। यह बात मंगलवार को सुबह-सुबह शहर में स्वच्छता कार्यों का जायजा लेने साइकिल से निकले नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने विभिन्न दुकानों के आस-पास कचरा देख चालानी कार्यवाही कराते समय कही। उन्होंने स्वच्छता में लापरवाही बरतने पर शराब दुकान, रेस्टोरेंट, चाट सेंटर, चाय दुकान सहित निगमकर्मी पर कुल 15 हजार का जुर्माना कराया।
निगमायुक्त ने कहा कि आगे से स्वच्छता में लापरवाही बरतने पर भारीभरकम जुर्माने के साथ होगी कड़ी कार्यवाही
उन्होंने दीनदयाल चौराहे का निरीक्षण करते समय दुकानों के आस-पास कचरा पाये जाने की स्थिति देखकर मयूरी रेस्टोरेंट पर 2000 रूपये, गब्बर चाट भंडार पर 500 रूपये, खेल परिसर के पास स्थित शराब दुकान पर 5000 रूपये का चालान कटवाकर जुर्माना भरवाया। उन्होंने तिली तहसीली का निरीक्षण कर तिली चौराहे पर स्थित शराब दुकान पर 5000 रूपये का जुर्माना और तहसीली में एक चाय दुकान पर 500 रूपये की चालानी कार्यवाही कराई। इसके साथ ही उक्त सम्बन्धित क्षेत्र के जोन प्रभारी निगमकर्मी पर लापरवाही बरतने पर 2000 रूपये का जुर्माना कराया और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त श्री खत्री ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुये उक्त सभी को निर्देशित किया की आगे से साफ-सफाई में लापरवाही पाये जाने पर भारीभरकम जुर्माने के साथ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
स्वच्छता शहर को सुंदर रखने के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य और बेहतर जीवन गुणवत्ता हेतु बहुत आवश्यक है
उन्होंने कहा की नागरिकों की सुविधा के लिए शहर को साफ-स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की साफसफाई, स्वच्छता शहर को सुंदर रखने के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य और बेहतर जीवन गुणवत्ता हेतु बेहद आवश्यक है। दुकानों आदि से निकलने वाला कचरा उड़कर नालियों और अन्य स्थलों पर पहुंचता है जिससे नालियाँ चोक होती हैं और मच्छर आदि बीमारी फैलाने वाले वाहक पनपने लगते हैं। नगर निगम द्वारा शहर में नालेनालियों की सतत साफसफाई सुनिश्चित की जा रही है। नागरिक नालियों में कचरा न डालें और न ही खुले में कचरा फेकें। घरों, दुकानों और या संस्थानों से निकलने वाला गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर कचरा कलेक्शन गाड़ी में दें जिससे उक्त कचरे का उचित निष्पादन किया जा सके। निगमायुक्त श्री खत्री नित्यप्रतिदिन सुबह सुबह साईकिल से शहर के अलग -अलग वार्डों का भ्रमण कर साफसफाई, स्वछता कार्य, निर्माण कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्थानीय रहवासियों से भी संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा की नगर निगम सफाईमित्र और नगरवासी अपनी सयुक्त जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभायें तो सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनने में देर नहीं लगेगी। हमारा सागर भी देश और प्रदेश में टॉप स्वच्छ शहरों में शामिल होगा।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*