युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ग्राम विदवासन बांदरी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान, और शासकीय महाविद्यालय बांदरी में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते अविराज सिंह ने कहा कि देश भर में शुरू हो रहे इस सदस्यता अभियान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुभारंभ किया गया इसमें इस अभियान के तहत सबसे पहले खुद पीएम मोदी पार्टी के सदस्य बनें, इस अभियान में तहत अगर किसी को पार्टी का सदस्य बनना है तो वो घर बैठे ही ऑनलाइन मोड से सदस्य बन सकता है। इस अभियान में नमो एप वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके कोई भी सदस्य बन सकता है।
अविराज सिंह ने कहा कि 38 करोड़ की लागत से बांदरी में सीएम राईज स्कूल का निर्माण हो रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। आगार्सिस में पीएम श्री स्कूल स्वीकृत हो गई है और ऐसे अनेक कार्य युवाओ के लिए किये जा रहे है। क्योंकि हमारा देश विश्व का सबसे युवा देश है। हमारे देश में युवाओं की आबादी 67 प्रतिशत है और हमारे देश के युवा ही 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे। इसलिए प्रधानमंत्री ने इस अभियान को ‘‘विकास के संकल्प का महाअभियान ऐसा है हमारा सदस्यता अभियान‘‘ नाम दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा युवा वह है जो अपने परिवार को साथ लेकर चले, पूरी विधानसभा मेरे परिवार का सदस्य है, आपके हर सुख-दुख में आपके साथ रहूॅंगा। यह अभियान जन सेवा का और जनता को खुशहाल बनाने का अभियान है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसमें सभी गरीब परिवारों में मुफ्त में बिजली मिलेगी, और उनके छत पर सरकार सोलर पैनल लगायेगी, जिससे बिजली का बिल न के बराबर आयेगा। केबिनेट द्वारा पारित वन नेशन वन इलेक्शन देश में लागू होगा। जिससे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होगें।
उन्होंने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग से जुड़ना है, क्योंकि देश की बाकी पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, और भारतीय जनता पार्टी संतुष्टीकरण की राजनीति कर लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है।पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी जी, डॉ. मोहन यादव जी और खुरई के आपके भूपेन्द्र भैया के खिलाफ एकजुट है। 2013 में जब आपने भूपेन्द्र भैया को विधायक बनाया था। तभी उन्होंने संकल्प लिया था कि अपनी विधानसभा को निरंतर विकास के पथ पर ले जाना है उसी के अंतर्गत वह यह कार्य कर रहे है।
उन्होंने युवाओं को भारतीय जनता पार्टी के इतिहास के बारे में बताया कि भाजपा की स्थापना 1980 में हुई मुंबई में समुद्र के किनारे अटल बिहारी वाजपेयी जी ने घोषणा की कि ‘‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा‘‘। इन्ही शब्दों के साथ बीजेपी की स्थापना हुई। हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुम्बकम और विकासवाद हमारी विचारधारा बने। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, और श्यामाप्रसाद मुखर्जी हमारे प्रेरणा स्त्रोत बने। और 1984 में जब भारतीय जनता पार्टी पहली बार चुनाव लड़ी तो मात्र 2 सीटे भारतीय जनता पार्टी ने जीती जिसका कांग्रेस ने हम दो हमारे दो इस तरह के शब्द का प्रयोग कहकर खूब मजाक उड़ाया था। और 1989 में 80 से ज्यादा सींटे जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने नया इतिहास रचा।
उन्होने कहा कि जब स्वामी विवेकानंद विश्व धर्म हिंदु महासभा में अमेरिका गये तो वहां अपने देश की संस्कृति में बारे में बताया और कहा कि भगवत गीता तो हमारे जीवन, संस्कृति का आधार है, उन्होंने विश्व को अपने परिवार की तरह माना और भारत को सबसे अच्छा माना। उन्होंने हरिवंशराय बच्चन की पक्तियां के बारे में कहा कि ‘‘डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है, जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है। मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में, बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में। मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती‘‘।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम,नगर परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, मुकेश जेन, सनत सिंह, सुरेन्द्र सिंह,रावराजा राजपूत, माखन दांगी, कमल जैन, काशीराम झा, सचिन साहू, सौरभ साहू, देवी सिंह, महेन्द्र जानी, रामभजन चढ़ार, करोड़ी यादव, उमेश राय, पुष्पेन्द्र राजपूत, उदयपाल यादव, सुरेन्द्र यादव, पवन यादव, के.के गुर्जर, तुलसीराम पटैल, कुलदीप राय, लक्ष्मीकांत यादव, रामा यादव, बबलू यादव, प्रिसिपल डॉ. प्रमेश कुमार गौतम उपस्थित थे।