सागर । नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम के कर संग्राहकों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि बकाया करों की शत-प्रतिशत वसूली जमा कराएं तथा बकाया करों की राशि जमा न करने वालों की सूची प्रस्तुत करें ताकि उनके नाम समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं स्मार्ट सिटी के डिस्प्ले बोर्ड पर सार्वजनिक करने की कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि नगर के समस्त वार्डों को आठ राजस्व जोनों में विभाजित कर प्रत्येक जोन का एक जोन प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो अपने अधीनस्थ करसंग्राहकों से लक्ष्य अनुसार कर वसूली सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कर संग्रहण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।
निगमायुक्त ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि निगम के सभी कर्मचारियों को भी अपने-अपने मकानों का संपत्ति कर समय पर जमा करना होगा। उन्होंने मंगलवार को निगम कार्यालय परिसर में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं । शिविर में निगम के अधिकारी और कर्मचारी अपने बकाया कर की राशि जमा करें ।
*बकायादारों के नाम होंगे सार्वजनिक*
निगमआयुक्त ने कहा है कि जो बड़े करदाता है ं वे एक सप्ताह के भीतर अपने बकाया कर का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके नाम प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड पर सार्वजनिक किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि निगम के अंतर्गत आने वाले समस्त कॉलोनियों, निजी संस्थानों, और ठेकेदारों को भी अपना बकाया टैक्स जमा करना अनिवार्य होगा। यदि बकाया कर की राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
*टैक्स वसूली के लिए विशेष अभियान*
बैठक में नगर निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि कर संग्रहण अभियान को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी स्तर पर समन्वय बनाया जाए। जोन प्रभारी और कर संग्राहक सुनिश्चित करेंगे कि हर क्षेत्र में करदाताओं तक निगम के कर संगाहक पहुंचें और बकाया राशि जमा कराएं।
उल्लेखनीय है कि बकाया कर की वसूली से नगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जिससे नगर के विकास कार्यों को गति दी जा सकेगी।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*