सागर । जिले में एक लोमहर्षक वारदात सामने आई है जहां तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव कूएँ से बरामद किया गया । मामले में पुलिस तफ्तीश करार रही है । बताया जाता है कि शनिवार सुबह एक कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिला है। इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि अन्य महिला और बच्ची का शव पानी में उतराता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कुएं से निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है। मामला देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव का है।
देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि महिलाओं की पहचान भारती लोधी, आरती लोधी, भागवती लोधी और रोमिका लोधी के रूप में हुई है। इनमें भारती और आरती देवरानी-जेठानी हैं। वहीं नानी भागवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी का शव पानी में उतराता मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।