मालथौन। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत निर्मित 2.15 करोड़ लागत के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 33.60 लाख की लागत से पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने जानकारी दी कि पंचायतों व वार्डों के स्तर पर पीएम आवास योजना में पात्र हितग्राहियों का सर्वे कार्य हो रहा है जिसके लिए सर्वेयरों की नियुक्ति हो गई है।
मुख्य बस स्टैंड प्रांगण मालथौन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 करोड़ नये पीएम आवास बनाने और 3 करोड़ बहिनों को लखपति दीदी बनाने की घोषणा की थी जिस पर क्रियान्वयन शुरू हो चुका है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में जितने भी हितग्राही पीएम आवास से वंचित रह गए हैं उन सभी को पीएमआवास दिया जाएगा, कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहेगा। महिला स्व-सहायता समूहों को ड्रोन उड़ाने के प्रशिक्षण के साथ ड्रोन दिया जाएगा जिससे वे किसानों के खेतों में दवा, उर्वरक आदि का छिड़काव कर धनार्जन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त उपचार की घोषणा की थी। इस पर क्रियान्वयन शुरू हो चुका और अब भी गरीब परिवारों के आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने का काम चल रहा है। आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को भी पात्रता सूची में शामिल कर लिया गया है।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में सिंचाई परियोजना का काम लगभग पूर्णता की ओर है अगले वर्ष इन्हीं दिनों खेतों तक पानी पहुंच जाएगा। 47 करोड़ से स्वीकृत कराई गई मालथौन नगर की जलजीवन मिशन की योजना से हर घर में नल से पीने का पानी फरवरी,मार्च माह में पहुंच जाएगा। इन दोनों योजनाओं की पाइप लाइनें बिछाने का तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सात आठ साल पहले तक मालथौन में पक्की बिल्डिंग कम थीं आज जहां नजर घुमाएं वहां पक्के भवन दिखाई दे रहे हैं। मालथौन इतने कम समय में बदल चुका है। आज यह एक समृद्ध अर्थव्यवस्था वाला नगर है जिसमें लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। विकास कार्यों और भाजपा सरकार की योजनाओं से आई राशि ने यहां की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ईश्वर की कृपा से खुरई विधानसभा क्षेत्र में इस बार बहुत अच्छी बारिश हुई है। ज्यादातर फसलें अच्छी हैं, कहीं कहीं उड़द की फसल में नुकसान की सूचनाएं आ रही हैं जिनको सर्वे होकर सहायता व बीमा राशि दिलाई जाएगी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बिजली बिल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य किरण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करें। किसानों के लिए खेतों में मोटर चलाने के लिए अलग सोलर ऊर्जा की योजना में अनुदान का लाभ ले सकते हैं। डेयरी खोलने के लिए भी अनुदान सहित योजना है। उन्होंने युवाओं से कहा कि मालथौन में शीघ्र ही हर महीने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित होंगे जिनमें शासन व बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वे योजनाओं का महत्व और उनका लाभ लेने के तरीके बताएंगे। श्री सिंह ने कहा कि पड़ोस के जिले उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने पर 2 से 8 लाख रुपए तक दिए जाने की योजना आरंभ की है, ऐसी ही योजना मध्यप्रदेश में भी जल्दी ही लागू होगी। क्षेत्र के युवा भी सोशल मीडिया के रचनात्मक उपयोग के तरीके सीखें और योजना से जुड़ें।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले आठ महीने चुनावों में और दो महीने बारिश में निकल गये। आगले तीन वर्ष बहुत महत्वपूर्ण हैं जिनमें हम लोगों को रात दिन परिश्रम करते हुए विकास के काम कराना है। अनेक गांवों में सड़कों, स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है और भी कई तरह की समस्याएं हैं ये सब हमें करना है। उन्होंने कहा कि सभी कामों की समीक्षा मैं करता हूं, दिक्कतें,अड़चने दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यमंत्री से बात कर दूर कराने का काम कर रहा हूं। आप सभी विश्वास रखें अगले तीन सालों में हम इन समस्याओं का समाधान कर देंगे।
*हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया*
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री सिंह ने 39 हितग्राहियों को विकलांगता प्रमाण पत्र दिए। 22 हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची दीं तथा स्वरोजगार योजना के तहत अनेक हितग्राहियों को रोजगार के लिए ऋण राशि के चेक प्रदान किये।
भ्रष्टाचार, गरीबों का शोषण और गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई होगी
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री सिंह ने शासकीय अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी ने जनता के साथ गड़बड़ी की तो नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा। जनता जनार्दन भगवान का रूप है। जनता की सेवा के लिए जनता द्वारा ही अधिकारियों,कर्मचारियों को वेतन मिलता है। जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप सब हमारा परिवार हैं, आपके मुखिया के रूप में मेरा दायित्व है कि आपको तकलीफ नहीं हो। किसी को भी शिकायत है तो वह सीधे मुझे बताए। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में गरीबों का शोषण और गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अच्छे कामों में मैं आप सभी के साथ हूं।
मालथौन तालाब के पास अमारी में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने सभी से एक वृक्ष लगाने की अपील करते हुए कहा कि वृक्षों का हम पर कर्ज है जिसे वृक्ष लगा कर ही चुकाया जा सकता है।
लोकार्पण कार्यक्रम को प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह बुंदेला, किसान मोर्चा के कोमल यादव बरोदिया, रावराजा राजपूत लोंगर व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बुंदेला दरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जयंत सिंह बुंदेला, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, बादाम सिंह, सुबोध सतभैया, दुरगसिह, आरसी दुबे, प्रदीप दुबे, राजकुमार रिछारिया, इशाक खान, वीर सिंह यादव, रामदयाल पाठक, लल्लू राजा, आशीष पटैरिया, बलराम यादव, कोमल यादव, राजकुमार अहिरवार, गनेश आदिवासी, नेमीचंद जैन, बलवीर सिंह राजपूत, वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, मलखान सिंह, मनोहर लाल सोनी, संतोष यादव, नत्थू यादव, भैयन यादव, अशोक यादव, राजा भैया लोधी, लखन यादव, धर्मेंद्र अहिरवार, शंभू दयाल मिश्रा, मुनब्बर खान, प्रेम नारायण, संजय समुद्रे, पीएस खरे उपस्थित रहे।