सागर । मकर संक्रांति पर खुरई के किला डोहेला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “खुरई महोत्सव“ की तैयारियों को लेकर भूपेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक रूपरेखा बनाई। उन्होंने कार्यक्रम स्थल और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। आगामी 14, 15, 16 जनवरी को क्रमशः प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर, सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह की प्रस्तुतियां खुरई महोत्सव में होंगी।_
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किला डोहेला का “खुरई महोत्सव“ अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। प्रसिद्ध सेलीब्रिटी आर्टिस्ट इसमें अपनी प्रस्तुति देते आए हैं जिससे इसकी ख्याति जगप्रसिद्ध है और इसके कार्यक्रम गूगल, ट्वीटर पर नंबर वन ट्रेंड करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आ रहे कलाकारों मोनाली ठाकुर, कुमार विश्वास और सुखविंदर सिंह के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में विगत वर्षों से ज्यादा दर्शक एकत्रित होंगे जिसके लिए व्यवस्थाओं का भी विस्तार करना आवश्यक है।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर निर्देश दिए कि दर्शकों के सुविधाजनक आवागमन के लिए किला मैदान का तीसरा गेट खोला जाए। इसके लिए सीएमओ राजेश मेहतेले को समय-सीमा में काम करने को कहा गया। नगर में सीवर और रोड कंस्ट्रक्शन कार्य कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों को कहा गया कि सड़कों के गड्ढे समय सीमा में भर कर आवागमन को सुविधाजनक बनाया जाए और इसके लिए दोनों एजेंसियां आपस में समन्वय बना कर पहले शहर की भीतरी सड़कों को सुचारू बनाएं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों निर्देश दिए कि पार्किंग प्वाइंट्स को चिन्हित कर विस्तार करें जो कार्यक्रम स्थल से अधिक दूरी पर नहीं हों। किले के बाहर, झंडा चौक से लेकर स्टेशन मार्ग पर भी बड़ी एलईडी लगाएं ताकि लोग कार्यक्रम लाइव देख सकें। बैठक में तय किया गया कि स्टेज यथास्थान रहेगा। आसपास के पेड़ों की छटाई की जाएगी। सीएमओ ने जानकारी दी कि किले का रंग-रोगन, लाइटिंग डेकोरेशन आदि कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि खुरई महोत्सव हम सभी का गौरव है जिसे गरिमापूर्ण तरीके से करने में प्रत्येक वर्ष की तरह कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका व्यवस्था में होगी। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद देशराज यादव को आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाते हुए कहा कि श्री यादव अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर के विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारी बनाएं और सभी के साथ दस पंद्रह कार्यकर्ताओं की टीम गठित करें। उन्होंने पार्षद श्री यादव को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी भी दी। उन्होंने कहा कि मेले में व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर क्षेत्र के दूकानदारों को वरीयता दें व किराया कम से कम रखें। महाकाली शेड में हर बार की तरह इस बार भी महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय प्रमोशन के लिए स्टॉल निःशुल्क आवंटित किये जाएंगे।
बैठक में वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह यादव, सौरभ नेमा, सोनू चंदेल, राम शास्त्री ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राजपूत, धनौरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, पार्षद बलराम यादव, अजीत सिंह अजमानी, मनोज राय, संतोष प्रजापति, इंद्रकुमार राय, प्रवीण जैन गढ़ौला, हरिशंकर कुशवाहा, सुनील गढ़ौला, धर्मेंद्र सिंह निर्तला, मनोज दुबे, गोलू ठाकुर बीना, बसंत सत्संगी, सरदार कुलवंत सिंह, लक्षमण चंदेल, गोविंद सिंह मालथौन उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, नपा सीएमओ राजेश महतेले, शहरी व ग्रामीण टीआई, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, बीओ, बीआरसी सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।