सागर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा के नेतृत्व में जीवन रेन बसेरा कृष्णगंज पर भाजपा शासन में गिरती हुई क़ानून व्यवस्था,बढ़ती हुई महगाई, बेरोजगारी,बिजली दरो में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर विशाल धरना का आयोजन किया गया।
धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि आज गली गली में शराब बिक रहीं हैँ आज आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा हैँ खुले आम कटरबाज खुले आम अपराध कर रहे हैँ। नगर निगम में दलाली का काम चल रहा हैँ।
पचौरी ने कहा कि बिजली बिल बड़े हुए आ रहे हैँ, यदि बिजली बिभाग सुधार नहीं लाएगा तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा सरकार में घमंड सर पर हैँ भाजपा भ्रष्टाचार में लिप्त हैँ , भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पूरी ताकत से खड़ी हैँ।
इस अवसर पर सुरेंद्र सुहाने,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,रमाकांत यादव,अवधेश तोमर ,शिवशंकर यादव,रवि सोनी गब्बर पठान, संजय रेक्रवार, बाबू मछन्दर, गोपी लाल यादव,शरद पुरोहित,वसीम खान रजिया खान श्रीदास रैकवार ,ने धरना को सम्बोधित किया।
धरना कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्कर्मा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डाँ संदीप सबलोक,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,,प्रभात जैन,सुल्तान कुरैशी,तोता यादव दिनेश पटेरिया पार्षद ताहिर खान, रौशनी वसीम खान,रेखा सोनी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,महेश जाटव हीरालाल चौधरी,राजू ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, महेश अहिरवार,हेमंत पुरोहित,राकेश विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेमनारायण विश्वकर्मा, समीर खान,दीनदयाल तिवारी रजिया खान, सुरेश पिंजवानी,रवि सोनी, ,सागर साहू सुनील पावा,गोपाल प्रजापति, दीनदयाल तिवारी,नईम खान, अर्चना कन्नौजिया,दुलीचंद सकवार ,सन्ना भाईजान, टीकाराम यादब हेमंत यादव मुन्नी बाई, गफ्फार खान,अशफाक राइन, जमील खान ,कुंजी लड़िया, भैयन पटेल, जय रैकवार, महेश अहिरवार, श्रीदास रैकवार, दीपू कोरी,शाहरुख़ खान, चंचल दुबे,जैद खान,राहुल प्रजापति, मुन्ना लाल यादव बाबू मछन्दर,पूरन लाल अहिरवार, बलराम प्रजापति, आदि उपस्थित थे ।शैलेन्द्र तोमर ने प्रशासन के नाम प्रेषित ज्ञापन का वाचन किया।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*