सागर । मध्य प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न बुधनी एवं विजयपुर उपचुनावो में लोगो को वोट डालने से रोककर लोकतंत्र की सरेआम हत्या किये जाने , एवं भाजपा के असामाजिक तत्वों द्वारा संबिधान निर्माता डाँ अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ी जाने दलितों के साथ मारपीट एवं उनकी फ़सल जलाई जाने के विरोध मे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचोरी एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार के नेतृत्व में आज एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर मूर्ति भगवान गंज के समक्ष आयोजित किया गया.
धरना कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रनेत्री प्रियदर्शनी श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया गया।साथ ही संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
धरना को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा का चरित्र ही दलित विरोधी रहा हैँ, जो समय समय पर उजागर होता रहता है। पचौरी ने श्रीमती इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा के लोग अंबेडकर एवं उनकी बनाई संविधान को को स्वीकार नहीं करते।डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ना भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुत्सित मानसिकता का परिणाम है। संचालन करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा के राज में सभी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
राज्यपाल को नाम प्रेषित ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता अवधेश तोमर ने किया, आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने किया। धरना कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, वीर सिंह यादव वीना , त्रिलोकी नाथ कटारे, पहलाद पटेल रमाकांत यादव प्रदीप पांडे अरविंद मछंदर शरद पुरोहित, आदर्श दुबे आदि ने संबोधित किया।
धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकुल पुरोहित, अंकलेश्वर दुबे,चक्रेश सिंघई,सुरेंद्र चौबे,शैलेंद्र तोमर, माधवी चौधरी,राजकुमार कोरी लक्ष्मी नारायण सोनकिया,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,समीर खान, हीरालाल चौधरी,अशरफ खान, गोपीलाल यादव, उमेश यादव,रेखा सोनी, कमलेश तिवारी, महेश अहिरवार, नितिन पचौरी आनंद हेला,ओमप्रकाश पाण्डेय जय रैकवार, , दामोदर कोरी,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,रिचा सिंह गौड,रौशनी वसीम दीनदयाल तिवारी, जय रैकवार, कुंजी लड़िया, गंगाराम चौधरी,गोपाल ,रूपनारायण यादव,श्रीदास रैकवार पवन जाटव बाबू मछंदर सुरेश तिवारी, मीना पवन पटेल, ,मूवीन राइन, फरीद खान चंचल तिवारी अंबर खत्री आदित्य चौधरी,रोहित जाटव वीरू चौधरी, अंकुर यादव, नीलेश अहिरवार, शाहरुख़ खान, दीपू कोरी, आदित्य सेन, अरविन्द राजपूत, टीकाराम दीवान, जयदीप तिवारी, अमित चौरसिया,जमना यादव चक्रेश रोहित,नरेश चौधरी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Trending
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*
- शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त* शीतला माता मंदिर के पास किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया
- एमपीयूडीसी की कार्यशाला का महापौर ने किया शुभारंभ