सागर । जिले में अवैध शराब तस्करों के हौसले काफी बुलन्द हैं बीती रात खुरई क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन रोने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने कार चढ़ा दी, घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए । पूर्व में भी बिलहरा क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी द्वारा पिस्टल से हवाई फायर किया गया था ।
मिली जानकारी के अनुसार खुरई में शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों की जान लेने की कोशिश की। चेकिंग के दौरान अवैध शराब ले जा रही एक कार को रोका तो दूसरी कार से उन्हें टक्कर मार दी। 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुरई देहात थाना क्षेत्र के मंडी बामोरा रोड स्थित ओढ़ामल तिराहे पर रविवार-सोमवार की रात का है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी तीन की तलाश जारी है।
खुरई देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडी बामोरा से दो कारों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। इस पर पुलिस हरकत में आई और एक टीम बनाकर ओढ़ामल तिराहा पर भेजी गई। टीम में एएसआई जेपी यादव, कॉन्स्टेबल लोकेंद्र, संजय जाट, सतेंद्र निगम और दिनेश राय थे।
टीम ओढ़ामल तिराहे पर पहुंची। कुछ देर बाद एमपी 04 एचए 5797 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली संदिग्ध कार आती दिखाई दी। पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर ने स्पीड तेज कर दी। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए तो उसने कार खेत में उतार दी। यहां कार कीचड़ में फंस गई।
पुलिस टीम उसकी तरफ लपकी तो पीछे से आ रही दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मारी। इसमें कॉन्स्टेबल सतेंद्र निगम और दिनेश राय घायल हो गए। ड्राइवर गाड़ी को भगा ले गया। टीम ने खेत में फंसी कार के ड्राइवर को पकड़ लिया। कार से 50 हजार रुपए की 90 लीटर शराब जब्त की गई है।
गिरफ्तार कार ड्राइवर ने अपना नाम राहुल पिता रूप सिंह कुशवाहा निवासी आवास कॉलोनी, खुरई बताया है। राहुल ने बताया कि उसके साथ गाड़ी में कार्तिक सेन निवासी तलैया मंदिर खुरई सवार था। जिस कार ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी, वो उन्हें सिक्योरिटी कवर देने के लिए साथ आ रही थी। इसमें गौरव और मंकू उर्फ मयंक विश्वकर्मा निवासी सागर नाका खुरई थे।
वारदात में घायल कॉन्स्टेबल सतेंद्र निगम और दिनेश राय को प्राथमिक उपचार के बाद सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Trending
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*
- शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त* शीतला माता मंदिर के पास किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया
- एमपीयूडीसी की कार्यशाला का महापौर ने किया शुभारंभ