सागर।श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। यह बाते हम सभी जानते हैं और हर कथाओं में सुनने को भी मिलती है। यह बात गीता महोत्सव के उपलक्ष में केंद्रीय जेल में रामसरोज समूह के सदस्य समाजसेवी शैलेश केशरवानी एवं समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी द्वारा दद्दा जी के कृपा पात्र पंडित श्री केशव जी महाराज के मुखारविंद से आयोजित श्री मद भागवत कथा सार में कही उन्होंने कहा कि कथा श्रवण के बाद उस पर अमल करने से ही पुण्य प्राप्त होता है
यह कथा जीवन का मर्म सिखाती है। इसमें ज्ञान,भक्ति और वैराग्य का अद्भुत संगम है। इसके श्रवण से मनुष्य को परमानंद की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि हर इंसान में कोई ना कोई खूबी अवश्य होती है। उसको पहचाने और समाज कल्याण का कार्य करें। रामसरोज समूह के सदस्यजन निरंतर समाज सेवा और अच्छाई के कार्य करते रहते हैं। आज जेल प्रांगण में आप सभी कैदियों के लिए भागवत कथा का सार समझाने हेतु उन्हीं के द्वारा आयोजन किया गया मैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही हमारे जेल अधीक्षक मानवेंद्र परिहार का भी मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिनके सहयोग से आप सभी इस कथा के शहर का श्रवण कर पा रहे हैं। महोत्सव में एडीएम रूपेश उपाध्याय, जेल अधीक्षक मानवेंद्र परिहार, समाजसेवी शैलेश केशरवानी एवं समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने गृहस्थ संत प.केशवजी महाराज को स्मृति चिन्ह महाकाल का दुपट्टा एवं श्रीफल भेंटकर एवं व्यास पीठ की आरती पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर एडीएम रूपेश उपाध्याय ने कहा कि जेल में कोई अपनी मर्जी से नहीं आता लेकिन स्थिति बस अगर आपको यहां आना पड़ा है तो इस समय का सदुपयोग करें और आज जो भागवत कथा की सर में आपको बताया जाएगा उससे सीख लेकर एक नए जीवन की शुरुआत करें जिससे आपका आने वाला भविष्य संबर सके। मैं धन्यवाद देता हूं रामसरोज समूह को जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और बंधियो को धर्म से जोड़ा।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मानवेंद्र परिहार ने कहा कि अपराध कोई जानबूझकर नहीं करता कभी-कभी परस्थिति और मजबूरी वस ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि ना चाहते हुए भी अनहोनी घट सकती जाती है। परंतु ईश्वर आपको अपनी गलती सुधारने का अवसर अवश्य देता है। यह वही अवसर है जो आपको रामसरोज समूह ने दिया है। आज इस भागवत कथा सार को आप सभी श्रवण कर अपने जीवन में उतारे और यहां से बाहर निकाल कर सदमार्ग अपनाकर अपना आने वाला जीवन सुधारे मैं समूह के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस अवसर पर समाजसेवी शैलेश केसरवानी ने कहा कि बंदियों की मानसिक शांति आपसी सौहार्द के लिए यह आयोजन किया गया। जिस बंदी ने आवेश में आकर अपराध कर दिया है। और जेल में है यह सजा काटकर जब समाज में जाएं, तो जो भागवत कथा सार से इन्होंने ज्ञान प्राप्त किया है उसका संदेश समाज को दें और दोबारा अपराध की गलियों में न भटके। क्रोध पलभर में सबकुछ बर्बाद कर देता है। क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।जेल के अंदर ऐसे धार्मिक आयोजन इन बंदियों के मानसिक सोच में भी सकारात्मक बदलाव लाएंगे,जेल में बंद कैदियों को भक्ति मार्ग से जोड़ने के लिए और अपराध बोध से दूर करने के लिए यह आयोजन किया। क्योंकि आप कल्पना कीजिए आप सभी यहां अपने अपराध की सजा काट रहे हैं परंतु आपके बच्चे आपके परिवारजन बिना किसी अपराध के तकलीफ झेल रहे हैं जबकि इसमें आपके परिवार जनों का कोई दोष नहीं है इसलिए अपनी ना सोचे कम से कम अपने परिवार का जरूर सोचे। और दोबारा कभी अपराध की रास्ते पर आये ऐसा मेरा आप सभी से आग्रह है। मैं जेल अधीक्षक मानवेंद्र परिहार जी का भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने रामसरोज समूह के लिए इस कार्य में सहमति और सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि भागवत कथा सार में ज्ञानयोग,कर्मयोग,समाजधर्म,स्त्रीधर्म,आपद्धर्म,राजनीती सभी ज्ञान भरा है। यह एक ऐसा शास्त्र है कि जिसके श्रवण और मनन करने पर कुछ जानने जैसा बाकी रहता नहीं हैं। आपको अच्छे बुरे का ज्ञान और सद्मार्ग पर चलने की शिक्षा भागवत कथा से मिलती है। परंतु इसको सुनने के साथ-साथ अपने जीवन में उतरे जिससे आपका और आपके परिवार का कल्याण हो सके। यहां उपस्थित जितने भी बंदी हैं। उन सभी से केवल एक ही आग्रह है हो सकता है जाने अनजाने में आपसे पूर्व के समय में गलतियां हो गई हो परंतु कहते हैं जब जागो तभी सवेरा इसलिए यहां से बाहर निकालने के पश्चात अपने जीवन में भागवत कथा में दिए गए उपदेशों को उतारे और बचे हुए जीवन का उपयोग अच्छे कार्यों में करें।
इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक गौर,राजा रिछारिया,जेल उपाधीक्षक एम आर पटेल,उमेश मिश्रा,रामेश्वर मिश्रा,रघु,पार्थ,भगत,ब्रजेश,शिवांश सोनी,संतोष सेन,वृंदावन पाठक सहित बड़ी संख्या में जेल बंदी उपस्थित रहे।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*