सागर । प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा और सह प्रभारी सी पी गौतम के मुख्य आतिथ्य में जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव गांधी भवन, तीन बत्ती पर जिला कांग्रेस सेवादल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर सेवादल, ग्रामीण सेवादल,महिला सेवादल,यंग बिग्रेड के सदस्य गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। संगठन को मजबूत करना और संगठन का विस्तार करना समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य था। जिससे सेवा दल जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश लेवल तक मजबूत हो सकें।
प्रदेश सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने सेवादल परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण अग्रणी संगठन है। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में इस संगठन की बहुत ही अहम भूमिका रहती है। आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आकर देश व प्रदेश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पंचायत स्तर तक सेवादल के कार्यकर्ता पहुंचे।जिससे ग्राम स्तर तक संगठन मजबूत हो। इसके लिए सेवादल सदस्यों को प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता होती है इसलिये ट्रेनिंग कैंपों को ब्लाक स्तर तक आयोजित किया जायेगा।
सह प्रभारी सी पी गौतम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर जनहित में काम कर गांव के ग्रामीणों की छोटे छोटे समस्या को लेकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करे। जिससे लोग हमसे और हमारे सेवादल से अधिक से अधिक जुड़े ग्रामीण के हित काम कर अपने और अपने पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाना है।
बैठक को शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया,प्रदेश महासचिव विजय साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,हरिश्चंद्र सोनवार,मनोज पवांर,रजिया खान,मीना पटेल,सागर साहू,अरविंद ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन द्वारका चौधरी ने और आभार ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने माना।
बैठक में कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,अंकुर यादव, अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,संतोष जाटव,रोहित,मजहर हाश्मी,राजपाल सिंह,राजू गांधीभक्त,वसीम खान,अन्नू घोषी,लकी दुबे, भोलाराम अहिरवार,फहीम अंसारी,सुनील ठाकुर, देवेन्द्र वाल्मीकि,सींनू वाल्मीकि,धीरज,टिंकू जाटव,जयकुमार,अरूण कुशवाहा,अजय ठाकुर,शुभम् सोनी,अर्चना कन्नोजिया, कमलसिंह ठाकुर,अजय राजपूत,शालू पठान,कमलेश मछंदर,गंगादास,दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*