सागर । भाजपा ’संगठन महापर्व’ के अंतर्गत खुरई में मंडल संगठन पर्व कार्यशाला मंडल सहयोगियों की उपस्थिति में नवीन बंगला खुरई में आयोजित की गईं। खुरई ग्रामीण एवं नगर मंडलों की इस संयुक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए खुरई ग्रामीण मंडल चुनाव प्रभारी अनुराग प्यासी ने कहा कि संगठन के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम अनुसार चुनी जा रही बूथ समितियां सर्वस्पर्शी , सर्वसमावेशी व सर्वव्यापी होना चाहिए।
श्री प्यासी ने कार्यशाला में उपस्थित अपेक्षित श्रेणी के भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व गृहमंत्री , खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह और संगठन का निर्देश है कि बूथ समितियों के लिए चुने जा रहे 12 सदस्यों में युवा, महिला, किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है, अतः इसी आधार पर समितियां बनें। उन्होंने कहा कि समिति में अनिवार्य रूप से तीन महिलाओं को चुना जाएगा। बूथ स्तरीय 250 कार्यकर्ताओं में से चुनी जा रही समिति इसी संरचना को ध्यान में रखते हुए बनाई जाना चाहिए। नगर मंडल चुनाव प्रभारी संतोष रोहित ने कहा कि भाजपा संगठन चुनाव -2024 के उद्देश्य से आयोजित हो रही इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में आगामी 12 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाली शक्ति केंद्र कार्यशालाओं व 15 से 20 नवंबर तक आयोजित बूथ समितियों का गठन होगा। इस समय-सारणी के अनुरूप सभी बूथ समितियां अपने सभी सदस्यों के नाम,नंबर सहित रजिस्टर संधारित कर लें। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समितियों में महिलाओं, किसानों, युवाओं, सभी जाति समाज के वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो इसके लिए चुने गए समिति सदस्यों के अतिरिक्त भी प्रभारी बनाए जा सकते हैं। कार्यशाला में शक्ति केंद्र सहयोगियों की सूची भी घोषित की गई।
कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष नीतिराज पटैल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह घोरट, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण जैन, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, पार्षद मनोज दुबे, ग्रामीण भाजपा महामंत्री राजपाल सिंह राजपूत, सौरभ नेमा, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऊषा ठाकुर, नप अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, जितेन्द्र सिंह, गनेश पटैल, जिला उपाध्यक्ष माधवी कुर्मी, अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण मोतीलाल अहिरवार, किसान मोर्चा ग्रामीण महेश लोधी, पिछड़ा वर्ग ग्रामीण, नरेन्द्र पटैल, किसान मोर्चा नगर बसंत सत्संगी, पिछड़ा वर्ग नगर सोनू यादव सरपंच, जनपद सदस्यगण उपस्थित रहे ।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*