सागर।विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ सागर के लाखा बंजारा झील के पुनः निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उसमें जो भी कमियां शेष रह गई हैं उनको अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने बोट क्लब संजय ड्राइव से लेकर गंगा मंदिर तक पैदल भ्रमण किया और वहां तक के सारे कार्यों का मुआयना किया उन्होंने बताया कि तालाब का काम पूर्णता की ओर है और इसके लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव इस माह के अंत में या दिसंबर माह के शुरुआत में सागर पधारने वाले हैं,उन्होंने तालाब में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में कैनाइन,रोइंग और पेडल स्केटिंग बोट की ट्रायल भी देखी ओर बताया कि हम बहुत जल्द जेट्स की (वाटर स्कूटर) भी यहां शुरू करेंगे और इस तालाब के पुनः निर्माण उपरांत उसके रखरखाव के लिए भी टेंडर जारी करने के निर्देश दिए, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि झील के स्वच्छ पानी में जलकुम्भी और अन्य खरपतवार न पनपे और हमारी झील साफ-स्वच्छ बनी रहे, इसके लिए नियमित रूप से 6-8 नाविक सफाईकर्मी डोंगी आदि द्वारा सफाई करें, उन्होंने लाखाबंजारा झील किनारे संजय ड्राइव की ओर संचालित बोट क्लब से पैदल चलकर पाथवे और पाथवे के किनारे विकसित की गई विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने छोटी झील में फ्लोटिंग एक्सकेवेटर मशीन द्वारा सतत जलकुम्भी सफाई की जानकारी ली और पूरी तरह जलकुम्भी मुक्त झील करने हेतु कहा। झील में नौकायन और जलक्रीडा गतिविधियों से संजय ड्राइव की ओर भी झील का आकर्षण बढ़ा है। यहां घूमने हेतु लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है और भी अन्य लोग आकर्षित हों, नागरिकों का सुविधाओं का लाभ मिले ऐसा बेहतर वातावरण तैयार करें। म्यूजिकल फाउंटेन को शीघ्रअतिशीघ्र चालू करें और प्रजेंटेशन दिखायें। ओपन एयर थिएटर के पास फूड कोर्ट और ओपन सिटिंग प्रारम्भ करायें इसके साथ ही योगा डेक और आस पास की सुविधाओं के बेहतर उपयोग हेतु प्रशिक्षित ग्रुप व समूहों से योग, जुम्बा व अन्य स्वास्थ्य गतिविधियां करायें। उन्होंने पाथवे और पाथवे के आस-पास से निर्माण सामग्री हटाने व अन्य शेष फिनिशिंग कार्य पुरे करने को कहा। उन्होंने कहा की संजय ड्राईव की ओर घाट पर बने चाइल्ड स्टेप जैसी सीढ़ीयां अन्य मुख्य घाटों पर भी बनायें इससे बच्चों महिलाओं और बुजुर्ग नागरिकों को चढने उतरने में सुविधा होगी। झील किनारे रोपे गये पौधों की कटिंग ट्रिमिंग और देख रेख समय समय पर करते रहें इससे सुंदरता और हरियाली व्यवस्थित बनी रहेगी। झील की सुंदरता और जलीय जीवन समृद्ध बनाने हेतु बतख की भी संख्या बढ़ाये। झील की लहरों पर तैरते हुये बतख के झुंड सुंदरता को और बढ़ाएंगे और जलीय जीवन तंत्र भी बेहतर होगा इस अवसर पर प्रासुख जैन,आकाश तिवारी,इजी अभिषेक ठाकुर,पुष्पेंद्र द्विवेदी,गुलशन सिंह उपस्थित थे।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*