सागर । बीना विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे की मांग को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि वो सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। ऐसे में उन्हें पद से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। दूसरी ओर निर्मला ने हाल ही में विधानसभा में कहा है कि मैंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। इस बयान के बाद गुरुवार को कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधायक के घर और कार्यालय में कांग्रेस का झंडा लगाने पर आमादा हो गए। पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी जारी है। पुलिस उन्हें वाटर कैनन से खदेड़ रही है।
गुरुवार दोपहर बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर के सर्वोदय चौराहे पर इकट्ठा हुए। इसके बाद हाथ में पार्टी का झंडा लिए विधायक के घर और कार्यालय की ओर बढ़े। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई। अंबेडकर तिराहे पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई विधायक के आवास और कार्यालय की ओर न जा
सकें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग हटा दी और आगे बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी हुई। यहां पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने की कोशिश की।हालात को देखते हुए आगासौद, खिमलासा, भानगढ़, खुरई शहरी, खुरई देहात सहित सागर जिले से भारी पुलिस बल तैनात किया गया ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया, विधायक ने 10 अक्टूबर को विधानसभा में जवाब दिया है कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है और न ही कांग्रेस छोड़ी है। जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी ही नहीं है तो उन्हें कांग्रेस के झंडे से क्या आपत्ति हो सकती है। इसके बाद हम कार्यकर्ता झंडा लगाने के लिए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस हमे रोक रही है। पुलिस क्यों रोक रही है ये भी समझ नहीं आ रहा। जब विधायक हमारी ही पार्टी में हैं तो ये हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है इसमें पुलिस का क्या काम? हम कोई हिंसा या उपद्रव भी नहीं कर रहे हैं। हम शांतिपूर्ण ढंग से विधायक से आग्रह करने जा रहे हैं कि आप पार्टी का झंडा लगा लीजिए।
इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। बीना के आसपास के आगासौद, खिमलासा, भानगढ़, खुरई शहरी, खुरई देहात सहित जिले से भी भारी पुलिस बल बुलवाया गया है।
बीना विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे पर असमंजस के बीच उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से इनकार किया है। दलबदल कानून के तहत सदस्यता निरस्त करने संबंधी जवाब से इसका खुलासा हुआ है। निर्मला ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को भेजे जवाब में कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सबूत नहीं पेश किया है, जिससे साबित हो कि उन्होंने दल बदला।
5 मई को विधायक सप्रे को सीएम डॉ. मोहन यादव ने भाजपा का दुपट्टा गले में डालकर भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे लेकिन अब विधायक ने ये कहकर इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है कि वो भाजपा की सदस्य नहीं हैं। हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने भी कहा है कि सप्रे ने भाजपा की आधिकारिक सदस्यता नहीं ली है।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*