सागर। होटल रामसरोज पैलेस में चलरहे गरबा नाइटस के दूसरे दिन नगर विधायक शैलेंद्र जैन जी,बंडा विधायक वीरेंद्र लोधी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार,भाजपा युवा नेता दीपू भार्गव,नगर पालिका अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले,प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी, जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी, वरिष्ठ नेता राजीव हजारी, एवं अन्य शहर के वरिष्ठजनों ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलन कर एवं माता रानी की आराधना कर पारंपरिक गरबे की शुरुआत हुई।
सभी अतिथियों ने विशेष थाल के साथ माता रानी की आरती की। गरबा संचालक ने सभी अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया एवं रामसरोज समूह के सदस्य समाजसेवी शैलेश केशरवानी एवं अखिलेश मोनी केसरवानी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रतिभागियों ने रिलिजियस थीम के तहत मां दुर्गा,माँ सरस्वती, मां काली सहित अलग-अलग परिधान में गरबा किया जिसे देखकर अतिथि रोमांचित हुए। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियों का सम्मानित किया गया ।
नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि ईश्वर के विभिन्न रूपों के साथ प्रतिभागी यहां गरबा कर रहे हैं ऐसा लग रहा है मानो देवलोक साक्षात गरबा परिसर में उपस्थित है और हम उनका अभिनंदन कर रहे हैं हमारे राम सरोज समूह के शैलेश केशरवानी जो भी कार्यक्रम आयोजन करते हैं उसका रूप ही अलग होता है।
बंडा विधायक वीरेंद्र लोधी ने कहा कि नवरात्रि मैं गरबा का आनंद ही कुछ और होता है शहर में चारों और गरबा पंडाल और उसमें गरबा करते प्रतिभागी नवरात्रि में शहर का माहौल भक्तिमय हो जाता है ।
नगर पालिका अध्यक्ष में मिहिलाल अहिरवार कहा कि माता रानी की भक्ति का साधन गरबा भी है। आप सभी पारंपरिक परिधान में सुसज्जित लग रहे हैं।
युवा नेता दीपू भार्गव ने कहा कि अराधना एवं तपस्या के नवरात्री पर्व को लेकर इन दिनो नगर मे गरबो की धुम मची हुई है। आप सभी सनातन संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं यह बहुत ही गर्व बात है। और हमारी संस्कृति भी हमें यही सिखाती है माता रानी की कृपा सदैव आप सभी पर बनी रहे आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस अवसर पर समाजसेवी शैलेश केशरवानी ने कहा कि गरबा केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति भी है। जो सनातन से हमें को जोड़े हुए हैं। यहां उपस्थित सभी अतिथियों का मैं रामसरोज समूह की ओर से स्वागत करता हूं। इस अवसर पर समाज सेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि वैसे तो गरबा की शुरुआत गुजरात से हुई थी। परंतु अब प्रत्येक शहर में गरबो का आयोजन बृहद स्तर पर होने लगा है। जिससे नवरात्रि के समय में रौनकता रहती है। आज यहां उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा हमारे देवी देवताओं के परिधानों और रूप में यहां उपस्थित हुए हैं। जो कि अद्भुत लग रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजीव हजारी ने कहा नवरात्रि के पहले दिन मिट्टी के घड़े में बहुत से छेद किए जाते हैं जिसके अंदर एक दीपक प्रज्वलित करके रखा जाता है।इस दीपक को ही दीप गर्भ कहा जाता है। दीप गर्भ के सामने हमारी बहनें विशेष परिधान में गरबा नृत्य करती हैं और माता रानी को प्रसन्न करती है।इस दौरान वंशिका केसरवानी ने भी संबोधित किया। ईस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने गरबा के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
मंच का संचालन राजेश पंडित ने किया एवं आभार व्यक्त अमित सोनी ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, जिला महामंत्री अमित कछवाहा जिला पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह,सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजी दुबे मेजर मितेंद्र सिंह देवड़ा तहसीलदार सपना तिवारी, भूपेंद्र सिंह राजपूत उद्योगपति संदीप सोनी यदु बिल्डर, पार्षद सुनील सिंह भदोरिया समाजसेवी संयोग सिंह,पार्षद याकृति जड़िया,कन्हैया पहलवान सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*