सागर। होटल रामसरोज पैलेस में चल रहे गरबा नाइट्स में लोकसभा सांसद लता वानखेड़े एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा,मकरोनिया सी एस पी नीलम चौधरी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन पंडित केशव गिरी जिला भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी एवं उद्योगपति एवं समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी,महामंत्री श्याम तिवारी, समाजसेवी श्रीमती शिल्पी भार्गव, डॉ उमेश पटेल डॉ अंजलि विरानी राजीव हजारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा,भूपेंद्र वैरसला,संदीप सोनी,संयोग सिंह,सुनील भदौरिया एवं कोतवाली टीआई नवीन कुमार जैनने गरबा प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे “मैं हूँ अभियान” के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्ति अभियान,भ्रूण हत्या,हिंसा मुक्त मध्य प्रदेश,स्वच्छता सहित अन्य जनहितैषी अभियान के तहत जानकारी, संदेश दिया और जागरूक किया।
इस अवसर पर सागर लोकसभा सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जो अभिमन्यु अभियान चलाकर जो बड़ा कदम उठाया है मैं हमारे मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद यापित करती हूं। साथ ही मैं रामसरोज समूह और जिला पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद करती हूं जिन्होंने महिला जागरूकता के अभियान को चला कर समाज को जागरूक किया।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने कहा कि आज के समय में बहुत जरूरी है कि हम अपनी सुरक्षा स्वयं करना सीखे। खासकर जो नई बच्चियां और महिलाएं हैं जिनके साथ कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं। ऐसे लोगों से बचने के लिए सर्वप्रथम स्वयं सक्षम बने। साथ ही अपने बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में बताएं और अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी शिकायत पुलिस प्रशासन में अवश्य करें।आज रामसरोज समूह ने हमारे अभिमन्यु अभियान में समूह के सदस्य शैलेश केसरवानी एवं अखिलेश केसरवानी ने जो सहयोग दिया है मैं उनका धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर समूह के सदस्य समाजसेवी शैलेश केसरवानी ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि हमारे देश के बच्चे संस्कृति के साथ-साथ समाज के हित में किए जा रहे कार्य में अपनी सहभागिता निभाएं। और खासकर यहां उपस्थित सभी बच्चियों से मैं कहना चाहता हूं। आने वाला समय महिलाओं का है जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। आने वाले समय में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप सभी समाज में फैली कुरूतियो को खत्म करें। दहेज प्रथा,महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आप लोग आगे आकर कार्य करें। मातृशक्ति भी अगर जागरूक हो तो अपराधियों पर लगाया जा सकता है अंकुश क्योंकि समाज के कुछ ऐसे दरिंदे लोग नवरात्रि में जिन बेटियों को हम देवी के रूप में पूछते हैं ऐसे बच्चों पर गलत नजर डालते हैं। यहां उपस्थित प्रतिभागियों की माता-पिता से भी मैं कहना चाहूंगा कि अपने बच्चों को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाये। रामसरोज समूह भी लगातार गरबा एवं सांस्कृतिक आयोजनों में विभिन्न विषयों पर जागरूकता फैला रहा है साथ ही मैं सागर पुलिस जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने बच्चियों एवं महिलाओं के लिए “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के माध्यम से जागरूक किया।
मकरोनिया सी.एस.पी नीलम चौधरी समाज के हित के लिए संदेश जैसे कि नशा मुक्ति,दहेज प्रथा,स्वच्छता एवं स्वदेशी अपनाने जैसे अनेक कार्यक्रमों का संदेश जो नए कलाकार हैं जिनको कभी मंच नहीं मिला जो अखबार या अन्य किसी माध्यम से इस सूचना को पढ़ रहे हैं उनके लिए भी कार्यक्रम के बाद मंच प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि इस मंच पर हजारों की संख्या में जो लोग हैं। ऐसे लोगों को और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर भी लाने का प्रयास किया जावेगा जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिल सके और वह आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर राम सरोज समूह के सदस्य समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस शासन द्वारा जो प्रदेश स्तर पर जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय कदम है इससे नई पीढ़ी तो जागरूक होगी ही साथ ही समाज के अन्य लोग भी जागरूक होंगे। रामसरोज समूह भी अपने स्तर पर नशा मुक्ति,दहेज प्रथा, वृद्ध जनों का सम्मान सहित समाज को जागरूक करने की दिशा में कार्य करता रहता है। और अब यह बेहद जरूरी भी है क्योंकि अब हमारा देश उस अत्याधुनिक दौर से गुजर रहा है। जहां बच्चे फैशन और स्टाइल की दुनिया में फंसे हुए। ऐसे में बहुत जरूरी है कि बच्चों को भारत की संस्कृति से अवगत कराया जाए एवं देश की प्रगति के लिए किए जा रहे कर्यो के बारे में बताया जावे। मैं आभार व्यक्त करता हूं हमारे समस्त पुलिस प्रशासन अधिकारियों का जिन्होंने आकर बच्चों को संदेश दिया।
टी आई नवीन जैन ने कहा कि जहां एक ओर भारत देश तेजी से बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर हमारे आज की पीढ़ी कहीं ना कहीं आधुनिकता के दौर में अपनी रीति और परंपरा और साथ-साथ देशभक्ति भूलते जा रही है इसलिए बहुत जरूरी है कि उन्हें उन चीजों के बारे में बताया जावे और प्रोत्साहित किया जावे। जिससे वह देश की रीति नीति समझ सके और जुड़ सके।
मातृशक्ति का नेतृत्व कर रही वंशिका केसरवानी ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो जानकारी और संदेश आज की युवा पीढ़ी और मातृशक्ति को दी है। वह बहुत ही बहुमूल्य और उपयोगी है। मैं पूरी मातृशक्ति की ओर से आपका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखदेव मिश्रा,डॉ. रविन्द्र केसवानी,नवीन केसरवानी, बबीता केसरवानी गीता केसरवानी श्वेता केसरवानी,लकी केसरवानी,अभिमन्यु सोनी, यश सोनी,गौरव जैन सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।