सागर।शहर में पहली बार अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद सागर द्वारा होटल राम सरोज पैलेस में एक दिवासीय विशाल दिवाली मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ रामसरोज समूह के सदस्य समाज सेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने रीवन काटकर किया और मेले के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर दिवाली मेले का आयोजन सागर शहर में किया गया अखिल भारतबर्शीय दिगंबर जैन महिला परिषद सागर का को धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं साथ ही जो इस मेला का उद्देश्यो के बारे में पता चला कि समिति के लोगो द्वारा इस मेले का आयोजन से जो भी फायदा होगा उसे चैरिटी के रूप में गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए स्वास्थ्य,शिक्षा सहित अन्य लाभ देकर करेंगे तो मुझे काफी प्रसन्नता हुई। क्योंकि इनका उद्देश्य मानव सेवा का है। कमाई का नहीं बल्कि इसके उलट आजकल लोग अपने फायदे के लिए कार्य कर रहे हैं जो कि गलत है। आज इस मेले का शुभारंभ कर गौरान्वित हूँ। और हर अच्छे कार्य करने वालो के साथ रामसरोज समूह हमेशा सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर आशा जैन ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों की सेवा करना है। हमें जो भी राशि फायदे के रूप में इस मेले से मिलती है उसका उपयोग हम गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए करते हैं। आज वृहद स्तर पर इस मेले का आयोजन किया गया जिसमें गेम्स फूड स्टॉल सेल्फी प्वाइंट मेहंदी कॉर्नर आकर्षक ज्वेलरी स्टॉल इंडियन क्लॉथिंग स्टाल होम डेकोर सहित अन्य सामग्रियों के स्टॉल लगे हुए हैं। इसके साथ ही मेले में निशुल्क दंत शिविर,निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रचना जैन, अंशुल भार्गव एवं शहर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा किया गया है। विशेष रूप से इस मेले के लिए मैं राम सरोज समूह का में धन्यवाद करती हूं। जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया एवं इस मेले में पधारे में सभी अतिथियों का स्वागत करती हूं।
इस अवसर पर बबीता केसरवानी, गीता केसरवानी श्वेता केसरवानी, वंशिका केसरवानी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, केन्द्रीय वरिष्ठ कार्याध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला जैन, रिटायर्ड प्रोफेसर एन.के. सोनोलॉजिस्ट डॉ राजेंद्र जैन एवंं ऋतु जैन ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रांतीय सचिव श्रीमती मंजू जैन,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती सुगंधी जैन,प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमती अंजली जैन सोनोग्राफी, प्रांतीय प्रभारी श्रीमती शिवानी सिंघई, संभागीय अधयक्ष श्रीमती ज्योति सराफ श्रीमती संध्या राधेलिया,श्रीमती आशा सेठ, प्रांतीय पदाधिकारी में डॉक्टर राजलक्ष्मी बमोरिया,जूतन नहर,निधि जैन (आचरण प्रेस), रश्मि रितु जैन,रश्मि सुरेश जैन,संध्या मलैया, सुषमा शीतल जैन, रिचा नायक, अर्चना राधेलिया ममता सतभैया, दीप्ति चंदेरिया, ममता अरविंद जैन,अंजू गोदरे, आशा दिलीप जैन, साक्षी सराफ नम्रता फुसकेले, सुनीता अरिहंत रशमी नायक, अनीशा बड़कुल निशा भायजी, शशि मोटर, सुनीता पडवार,अलका जैन,अलका दिवाकर,सरिता आदिनाथ कल्पना जैन,सुमन लता जैन, प्रीति जैन, आत्म ज्योति जैन, गुड्डा गोदरेज,अनिल चंदेरिया,रितेश गोदरेज,रिचा बैटरी, रक्षा जैन, शोभना जैन, माया बंडा शहर बड़ी संख्या में शहर के नागरिक गण उपस्थित रहे।