सागर ।जिले में सरपंच अपने गांवों में किस तरह का विकास कार्य करा रहे हैं ये जिले की पुलिस बल की कार्यवाही देखकर समझा जा सकता है । बीना क्षेत्र में एक सरपंच महोदय अपने बाड़े में हु जुआ का फड लगाए थे , तो वाहन आज मोतीनगर थाना पुलिस ने भी एक जुआ फड़ को पकड़ा । सवाल ये जी जब जिले में नए अधिकारी आते हैं तब ही क्यों पुलिस की ये कार्यवाही तेज होती है । बहरहाल अब पुलिस विभाग कारवाई करते नजर तो आ रहा है ।
बीना के भानगढ़ थाना क्षेत्र के लखाहर गांव में सोमवार रात सरपंच के बाड़े में जुआ खेल रहे 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 45 हजार रुपए नकद, मोबाइल और तीन बाइक जब्त की है। वहीं पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लखाहर गांव में जुआ खेला जा रहा है। थाना प्रभारी ने टीम का गठन किया। इसके बाद पुलिस सादा कपड़ों में गांव पहुंची और घेराबंदी करके जुआरियों को हार-जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने राशिद पिता नफीस खान (45) निवासी कुरवाई, नईम पिता नसीम खान (40), कमर पिता अब्दुल वहीद खान (50), उवेश पिता हुसैन वेग (30), विनोद पिता गोपीलाल सोलंकी (29), श्रेयांश पिता मानकचंद जैन (60), महफूज पिता
यूसूफ खान (52) निवासी कुरवाई, तिलक पिता हरीराम अहिरवार (23) निवासी आगासौद, अशोक पिता केरसिंह लोधी (26) निवासी लायरा, अवधेश पिता भगवानदास वैरागी (35) निवासी लखाहर, नरेंद्र सिंह पिता सीताराम ठाकुर (46) निवासी बेसरा, अजब सिंह पिता खूब सिंह ठाकुर (46) निवासी बेसरा, देवेंद्र सिंह पिता खूब सिंह (48), संतोष सिंह पिता गजराज सिंह (50) निवासी ढाना शामिल हैं। पुलिस ने जुआरियों से 45 हजार नकद, 12 मोबाइल, तीन बाइक कीमत 2 लाख 33 हजार रुपए जब्त की गई आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से एसआइ हरिसिंह तोमर, सत्यव्रत धाकड़, प्रधान आरक्षक इरफान खान, आरक्षक अजय रघुवंशी, राहुल सिसोदिया, योगेश शर्मा की अहम भूमिका रही।